(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Viral Video: हैरतअंगेज अंदाज में स्मार्टफोन चलाते नजर आए बंदर, केंद्रीय मंत्री भी हुए प्रभावित
Viral Video: हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें कुछ बंदरों को स्मार्टफोन चलाते देखा जा सकता है. इस वीडियो को केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने ट्विटर पर शेयर किया है.
Monkey Viral Video: वर्तमान समय में दुनियाभर के कई देशों में इंटरनेट का जाल तेजी से फैल रहा है. जिसके कारण हर कोई डिजिटल दुनिया का हिस्सा बनता जा रहा है. हम अपने आस-पास आए दिन ऐसे बच्चों को भी देखते हैं, जो उम्र में महज 2 से 3 साल के होने के बाद भी स्मार्टफोन पर अपने सारे काम से लेकर गेम खेलते नजर आते हैं. ऐसे में एक वीडियो सामने आया है, जो डिजिटल हो रही दुनिया की एक झलक दे रहा है.
दरअसल, सोशल मीडिया पर कुछ बंदरों का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें उन्हें स्मार्टफोन चलाते देखा जा रहा है. एक ओर जहां जानवरों की मानसिक क्षमता का विकास काफी धीरे होता है. वहीं बंदरों को स्मार्टफोन चलाते देख यूजर्स दंग रह गए हैं. फिलहाल इस वीडियो को सोशल मीडिया पर केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है.
Look at the success of digital literacy awareness reaching an unbelievable level! pic.twitter.com/VEpjxsOZa3
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) January 19, 2023
स्मार्टफोन चलाते नजर आए बंदर
वीडियो को शेयर करने के साथ दिए गए कैप्शन में उन्होंने लिखा कि देश में डिजिटलीकरण का काम तेजी से हो रहा है. उनका कहना है कि जब इंसानों की तरह ही जानवर भी मोबाइल का इस्तेमाल करने लगें तो डिजिटल साक्षरता जागरूकता का अभियान सफल माना जा सकता है. वीडियो में कुछ बंदरों को स्मार्टफोन की स्क्रीन को स्क्रॉल करते देखा जा रहा है.
यूजर्स हुए प्रभावित
फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. वीडियो को खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर एक लाख 11 हजार से ज्यादा व्यूज और 3 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं. बड़ी संख्या में यूजर्स इस वीडियो पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं. जिनमें एक यूजर ने लिखा 'यह वाकई आश्चर्यजनक है.' एक अन्य यूजर ने कमेंट कर लिखा कि डिजिटलीकरण जानवरों को अपने वश में कर रहा है.
यह भी पढ़ेंः Viral Video: कॉन्सटेबल ने गाया 'लिखो मेरी रपट दरोगा जी' सॉन्ग