Watch : इस शख्स ने जुगाड़ से स्कूटर को ऐसे 'घुमाया' कि घूम जा रहा देखने वालों का दिमाग
Viral Video : सोशल मीडिया पर देसी जुगाड़ का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक लड़के ने अपने स्कूटर के साथ ऐसा एक्सपेरिमेंट कर रखा है जो आपको खूब हंसाएगा. इसे देखकर लोग काफी हैरान हो रहे हैं.
Watch Video : दुनिया में एक से एक लोग हैं और उनके एक से एक जुगाड़ (Jugaad). कई जुगाड़ तो ऐसे होते हैं जो सच में दिल (Heart) जीत लेते हैं और खूब वाहवाही बटोरते हैं, लेकिन कुछ जुगाड़ ऐसे होते हैं जो जमकर हंसाते हैं. ऐसे जुगाड़ आप जितनी बार देखेंगे, उतना ही कम लगेगा. देसी जुगाड़ का एक ऐसा ही वीडियो (Video) सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है. इसमें आपको एक लड़के का स्कूटर के साथ किया एक्सपेरिमेंट काफी हंसाएगा और आप कह उठेंगे, ‘क्या कमाल किया है’. चलिए फिर देखते हैं यह वीडियो.
क्या है वीडियो में
सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral) हो रहे इस वीडियो (Video) में आपको रोड पर एक स्कूटर (Scooter) चलता दिखेगा. जब आप स्कूटर पर ध्यान देंगे तो काफी हैरानी होगी. दरअसल स्कूटर पर कोई आदमी बैठा नहीं दिखता और स्कूटर अपने आप उलटा चलता दिखता है. जब आप गौर से दखेंगे तो नजर आएगा कि स्कूटर उलटा नहीं सीधा चल रहा है, और इसमें ड्राइवर भी है.
ये भी पढ़ें : Trending News : वैज्ञानिकों को मिला 18 करोड़ साल पुराना Sea dragon, लंबाई 30 फुट तो खोपड़ी का वजन 1 टन
देसी जुगाड़ से बदल दिया पूरा लुक
दरअसल इस स्कूटर को देसी जुगाड़ से उसके मालिक ने अलग ही लुक दे रखा है. उसने स्कूटर (Scooter) के फ्रंट साइड को ऐसे ही छोड़कर बैक साइड में अलग से हैंडल लगा दिया है और पहियों के चलने का डायरेक्शन भी बदल दिया है. उसका जुगाड़ यहीं खत्म नहीं हुआ है. उसने फुट स्पेस (Foot Space) वाले हिस्से में ड्राइवर (Driver) के बैठने की जगह बना दी है. जहां बैठकर वह स्कूटर चलाता है. क्योंकि वह नीचे होता है, ऐसे में दूर से ड्राइवर नहीं दिखता. वहीं इस जुगाड़ को देखकर क्या राहगीर और क्या सोशल मीडिया यूजर्स सबके सब हैरान हैं.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें : Trending News: बिना कुछ किए काम, दुनियाभर में हो रहा नाम, बैठे-बैठे लड़का कमा रहा हर महीने लाखों रुपये
एक्सपेरिमेंट ऐसा कि इंजीनियर भी फेल
सभी इस वीडियो (Video) को खूब देख रहे हैं. सोशल मीडिया पर अभी तक इस वीडियो को करीब 6 हजार बार देखा जा चुका है. इस पर लोगों के एक से बढ़कर एक कमेंट आ रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि इस लड़के के एक्सपेरिमेंट के आगे तो अच्छे-अच्छे इंजीनियर फेल हो जाएंगे.