घर बनाना हर किसी का सपना होता है. अपने सपनों के घर को सबसे अनोखे तरीके से बनाना और उसे सजाना हर किसी की पहली पसंद होती है. वहीं इन दिनों आम घरों की तुलना में लोग हैरतअंगेज तरीके से घर बनाते देखे जा रहे हैं. जिसे देख किसी का भी दिमाग चकरा सकता है. आज हम बात करने वाले हैं ऐसे घर की जो तितली की तरह दिखता है और उसमें एक भी दीवार नहीं है.


जी हां, बिना दीवारों वाला यह घर ग्रीस में बनाया गया है. ये घर अब बिकाउ है. इसकी कीमत 5.2 मिलियन पाउंड (51 करोड़ 37 लाख से ज्यादा) रखी गई है. 5381 वर्ग फुट का लुभावना घर पहली नजर में किसी को भी अपना दीवाना बना देगा. इससे ग्रीस के समुद्र तट को निहारना हर किसी को पसंद आएगा. इस अनोखे घर में चार बेडरूम, चार बाथरूम और अन्य लक्जरी सुविधाओं के बीच एक इनडोर पूल भी है.



घर को ऊपर से देखने पर यह एक तितली के आकार में विशिष्ट रूप से डिजाइन किया गया नजर आता है. आर्किटेक्ट तितली के दो पंखों और शरीर को दर्शाते देखे जा सकते हैं. वहीं सबसे आकर्षक इसके छत पर बने छेद हैं, जो तितली के पंखों के लिए एक बिंदीदार पैटर्न बनाते नजर आते हैं. फिलहाल यह प्रॉपर्टी आर्टिफिशियल लेक और तैरते रास्तों से घिरी हुई है.


बताया जा रहा है कि घर के टॉप फ्लोर पर कोई दीवार नहीं है, लेकिन शानदार बेडरूम में एक प्राइवेट क्लोजेट दिया गया है. इस लक्ज़री कॉन्डोमिनियम बिल्डिंग को स्टीनवे टॉवर के नाम से पुकारा जाता है. इसके डेवलपर्स का दावा है कि यह 57 फीट चौड़ा दुनिया की सबसे पतली गगनचुंबी इमारत है. बताया जा रहा है कि इस इमारत के टॉप पर ट्रिपलक्स पेंटहाउस भी है जिससे फेमस सेंट्रल पार्क का नजारा लिया जा सकता है.


इसे भी पढ़ेंः
बिल्ली के साथ खेल रहा था डॉगी तभी हो गई एक गलती, दोस्त को बचाने आया छोटा उस्ताद


लैंड रोवर से किया साइकिलिस्ट को ओवरटेक, कार मालिक पर लगा करीब 99 हजार रुपये का जुर्माना