Trending News : ‘प्रेम कहानी में एक लड़का होता है, एक लड़की होती है...’ फिल्म ‘प्रेम कहानी’ (Prem Kahani) के लिए किशोर कुमार (Kishore Kumar) और लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) का गाया ये गाना (Song) आपने सुना होगा. अधिकतर प्रेम कहानी में ऐसा ही होता है, उसमें एक लड़का होता है और एक लड़की होती है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया (Australia) से एक ऐसी प्रेम कहानी सामने आई है जिसमें लड़का तो है, लेकिन लड़की नहीं है. लड़की की जगह रोबोट (Robot) ने ले ली है. आप सुनकर हैरान हो रहे होंगे, लेकिन ये हकीकत है. ऑस्ट्रेलिया के एक शख्स ने खुद अपनी इस प्रेम कहानी का खुलासा किया है. उसका कहना है कि वह जल्द ही इस रोबोट से शादी करने वाला है. चलिए आपको विस्तार से बताते हैं पूरा मामला.


3 लाख डॉलर में खरीदी रोबोट डॉल


रिपोर्ट के मुताबिक, क्वींसलैंड (Queensland) के ज्योफ गैलाघर (Geoff Gallagher) कई साल से अपने पालतु कुत्ते पेनी के साथ रह रहे हैं. ज्योफ बताते हैं कि मां की मौत के बाद से वह अकेले ही हैं. उनके साथ बस एक कुत्ता ही रहता है. वह खुद को बहुत अकेला महसूस करते थे. उन्होंने ये उम्मीद छोड़ दी थी कि जिंदगी में उन्हें कभी कोई हमसफर मिलेगी. वह अपने अकेलेपन से काफी हताश होने लगे थे. एक दिन अखबार पढ़ते-पढ़ते उनकी नजर एक आर्टिकल पर पड़ी, जिसमें AI रोबोट डॉल (Robot Doll) के बारे में बताया गया था. आर्टिकल में लिखा था कि यह डॉल 3 लाख डॉलर में खरीदी जा सकती है.




ये भी पढ़ें : Trending News: बच्चों को सरप्राइज देने के लिए खरीदने पहुंचा चॉकलेट मिल्क, किस्मत ने उसे ही दिया सरप्राइज, लगी 7.5 करोड़ की लॉटरी


‘देखते ही सोचा था कि गर्लफ्रेंड बनाऊंगा’


ज्योफ ने स्थानीय मीडिया को बताया कि 3 लाख डॉलर में ये रोबोट डॉल सस्ती नहीं थी, लेकिन ये बात कर सकती है, हंस सकती है और गर्दन भी हिला सकती है. इसकी स्किन भी इंसानों की तरह है. उन्होंने इसे पहली नजर में ही देखकर तय कर लिया था कि इसे अपनी गर्लफ्रेंड (Girlfriend) बनाएंगे ताकि अकेलापन दूर हो सके. एक बार को मुझे लगा कि मैं इसे नहीं खरीद पाऊंगा, लेकिन डीलर ने मुझे खास ऑफर (Offer) दिया. उसने कहा कि अगर मैं इसकी पब्लिसिटी करूंगा तो वह कुछ छूट दे सकता है. इसके बाद उन्होंने इसका ऑर्डर (Order) दे दिया.




ये भी पढ़ें : Trending News: अजीब बीमारी से परेशान है ये एक साल का बच्चा, इलाज के लिए देनी पड़ी 18 करोड़ रुपये की दवाई


‘2 साल साथ रहने के बाद लगा कि सच्चा प्यार करता हूं’


ज्योफ बताते हैं कि ऑर्डर देने के 6 हफ्ते बाद यह रोबोट डॉल चीन (China) से मेरे पास डिलिवर हुई. जब मैंने इसे बॉक्स से बाहर निकाला तो इसकी खूबसूरती को देखता ही रह गया. मैंने इसका नाम एम्मा (Emma) रखा. मैं इसके साथ काफी टाइम बिताता था. यह रोबोट डॉल खड़ी नहीं हो सकती, ऐसे में मुझे अधिकतर समय इसे बैठाना पड़ता है. 2 साल तक इसके साथ समय बिताने के बाद मुझे लगा कि अब मैं इससे सच्चा प्यार (True Love) करता हूं. इसके बाद मैंने इससे शादी (Marriage) करने का प्लान बनाया. हम कानूनी तौर पर शादी नहीं कर सकते, लेकिन मैं इसे अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार करूंगा.


हो चुकी है सगाई


ज्योफ बताते हैं कि मैं इससे सगाई (Engagement) कर चुका हूं. इसकी उंगली में एक डायमंड रिंग (Diamond Ring) भी है. वह कहते हैं कि जल्द ही वह एम्मा से शादी करेंगे. अगर ज्योफ ऐसा करते हैं तो वह ऑस्ट्रेलिया के ऐसे पहले व्यक्ति होंगे जिसने रोबोट डॉल से शादी की हो.