Trending News : भारत में हर कोई अपनी शादी को यादगार बनाना चाहता है. पैरेंट्स भी चाहते हैं कि उनके बच्चे की शादी ऐसी हो कि उसे लोग हमेशा याद रखें या इसकी चर्चा हो. इसी कड़ी में वे शादी पर खूब पैसा खर्च करते हैं. कार्ड से लेकर पार्टी तक में कछ अलग और खास करने की कोशिश की जाती है. गुजरात के एक बिजनेसमैन ने अपने बेटे की शादी को यादगार बनाने के लिए ऐसा ही कुछ किया है. शादी के लिए बनवाया गया इनका कार्ड मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक हर जगह चर्चा का केंद्र बना हुआ है. यह कार्ड काफी वायरल हो रहा है. आइए जानते हैं ऐसा क्या खास है इस कार्ड में.
कार्ड की कीमत करीब 7 हजार रुपये
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह कार्ड गुजरात के कारोबारी मौलेशभाई उकानी के बेटे जय उकानी की शादी का है. जय की शादी सोनलबेन उकानी से पिछले महीने ही हुई है. शादी का कार्यक्रम 14 नवंबर से 16 नवंबर 2021 तक जयपुर के उम्मेद भवन पैलेस में चला था. इस शादी के जिस कार्ड की चर्चा हो रही है, उसका वजन 4 किलो 280 ग्राम था. इस 1 कार्ड की कीमत करीब 7 हजार रुपये बताई जा रही है.
कार्ड के अंदर क्या था
गुलाबी रंग के इस कार्ड को एक बॉक्स के रूप में बनाया गया. कार्ड को खोलने पर अंदर मलमल के कपड़े में लपेटकर 4 बॉक्स रखे गए थे. इन बॉक्स में काजू, बादाम, किशमिश और चॉकलेट रखे गए थे. इसके अलावा अंदर 7 पेज में शादी के कार्य़क्रमों से जुड़ी जानकारी दी गई थी. कार्ड के अंदर भगवान कृष्ण की एक फोटो भी दी गई.
ये भी पढ़ें
Husband-Wife Dance Viral Video: पति-पत्नी का रोमांटिक डांस वीडियो वायरल, इस गाने पर मचाया धमाल