नई दिल्लीः चाय एक ऐसा पेय है जिसका देश भर में बहुत लोग सेवन करते हैं. इसके साथ बिस्किट को सबसे ज्यादा पसंदीदा किया जाता है. अनगिनत नागरिक अपने दिन की शुरुआत कई तरह के टेस्ट और ब्रांड्स के चाय-बिस्किट कॉम्बिनेशन से करते हैं. तमिलनाडु के मदुरै में टी स्टॉल ने चाय-बिस्किट के कॉम्बिनेशन को नया रूप दिया है.


आरएस पाथी नीलगिरि टी स्टॉल (RS Pathy Nilgiri tea stall) चॉकलेट फ्लेवर वाले बिस्किट से बने कपों में चाय परोस रहा है. इस स्टॉल पर आप अपनी चाय पी सकते हैं और फिर कप खा सकते हैं. आप इनका अच्छा स्वाद ले सकते हैं और इससे कुछ वेस्ट भी पैदा नहीं होता है.



प्लास्टिक पर बैन लगाने से आया आइडिया
द बेटर इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, आरएस पाथी नीलगिरि टी स्टॉल 1909 के आसपास शुरू हुआ था. अक्टूबर 2019 में भारत सरकार के प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा के बाद टी स्टॉल के मालिक विवेक सबापाथी को इस नए प्रयोग का विचार आया.


एक कप चाय की कीमत 20 रुपये
सबापाथी ने पर्यावरण के अनुकूल चाय के कप का विकल्प खोजा. इन कपों में एक चाय 20 रुपये की मिलती है. चॉकलेट फ़्लेवर के इन कप को दस मिनट तक पकड़ कर चाय पी जा सकती है. प्लास्टिक का इस्तेमाल न होने से यह पर्यावरण के अनुकूल भी है.


गौरतलब है कि भारत सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को धीरे-धीरे कम करने और वर्ष 2022 तक इसे पूरी तरह से प्रतिबंधित करने की योजना बना रहा है. दैनिक उपयोग की चीजें जैसे प्लास्टिक बैग, कप, प्लेट, बोतल, आदि इसमें शामिल हैं.


यह भी पढ़ें


किसान आंदोलन: आज दिल्ली-जयपुर हाइवे को जाम करेंगे किसान, जानिए क्या है सरकार की तैयारी


किसान बंद करेंगे टोल प्लाजा और हाईवे, जानें- किसानों की आज की रणनीति क्या है?