Watch Video : भारत के लोग हर चीज में कोई न कोई जुगाड़ (Jugaad) या नई टेक्नीक (New Technique) निकाल लेते हैं. खेती हो, ड्राइविंग हो, ऑफिस या घर से जुड़े काम हों, इन सबके लिए समय-समय पर आपको कई देसी जुगाड़ दिख जाते हैं. ये जुगाड़ वास्तव में काम को आसान बना देते हैं. स्टूडेंट्स (Students) को पढ़ाने के लिए भी कई टीचर कुछ नया तरीका अपनाते हैं, जिससे स्टूडेंट्स को जीचें जल्दी और आसानी से याद हो जाएं. ऐसे ही जुगाड़ का एक वीडियो (Video) इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है. इसमें एक टीचर अपने स्टूडेंट्स को हिंदी वर्णमाला के अक्षरों की मात्रा सिखाने के लिए कुछ अलग ही तरीके का सहारा लेते दिख रहे हैं. इसे देखकर आप जहां इसकी तारीफ करेंगे, वहीं आपकी हंसी भी नहीं रुकेगी.
मात्रा सिखाने का गजब तरीका
यह वायरल वीडियो (Viral Video) एक क्लासरूम (Classroom) का नजर आता है. क्लास में एक टीचर के अलावा उसके साथ कई स्टूडेंट्स (Students) भी नजर आते हैं. ये स्टूडेंट्स थोड़े उम्रदराज हैं. टीचर इन लोगों को हिंदी वर्णमाला के अक्षरों की अलग-अलग मात्राओं का अंदर बताना चाहता है. ये अंतर छात्र कभी न भूलें, इसके लिए वह कुछ अलग टेक्नीक (Technique) यूज करता है. वह नाचते-नाचते अलग-अलग पोजिशन लेकर हर मात्रा को दर्शाता है. स्टूडेंट्स भी आसानी से उन स्टेप्स को करके मात्राओं को याद करने की कोशिश करते हैं.
ये भी पढ़ें : Watch: बाहुबली के गाने पर इस लड़की का डांस देखकर लोग हैरान, शानदार स्टेप्स से लोगों का जीता दिल
लोगों को खूब पसंद आ रहा वीडियो
इस देसी जुगाड़ टेक्नीक के साथ हो रही पढ़ाई को क्लासरूम में मौजूद स्टूडेंट्स ही नहीं, बल्कि दूसरे लोग भी खूब एंजॉय कर रहे हैं. सोशल मीडया पर इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इसे अब तक हजारों बार देखा जा चुका है. वीडियो पर काफी मजेदार कमेंट भी किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें : Watch: वॉलीबॉल के मैदान में इस बच्चे का जोश देखकर रह जाएंगे दंग, बड़े-बड़ों को दे रहा पटखनी