Video: एक आंख के साथ पैदा हुआ अनोखा कछुआ, वीडियो देख रह जाएंगे दंग
Viral Video: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. इसमें एक कछुए का बच्चा सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. जिसका जन्म दो की बजाए एक आंख के साथ हुआ है.
![Video: एक आंख के साथ पैदा हुआ अनोखा कछुआ, वीडियो देख रह जाएंगे दंग Unique turtle born with one eye due to genetic disorder in Viral Video Video: एक आंख के साथ पैदा हुआ अनोखा कछुआ, वीडियो देख रह जाएंगे दंग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/29/d0c60799e41ac44ebc021ac9679590901664427990686212_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Baby Turtle Viral Video: हमें अकसर कई बार ऐसे जानवर (Animal) देखने को मिलते हैं जिनकी बनावट थोड़ी सी अलग होती है. इन्हें देख हमें काफी हैरानी होती है. हमारे देश में ही पांच पैरों वाली गाय से लेकर दो मुंह वाले सांप कई बार देखे गए हैं. फिलहाल इन दिनों एक बेबी टर्टल (Baby Turtle) सुर्खियां बटोरते देखा जा रहा है. वायरल हो रहे एक वीडियो में कछुए के एक बच्चे की सिर्फ एक ही आंखे देखा जा रही है.
दरअसल जेनेटिक डिसऑर्डर (Genetic Disorder) के कारण कई बार मनुष्यों से लेकर जानवरों की शारीरिक बनावट में काफी अंतर पाया जाता है. जहां कई बार हमें मां के गर्भ में सिर या फिर कमर से जुड़े हुए बच्चों को पैदा होते देखा जाता है तो कई बार जानवरों को शरीर में एक्स्ट्रा अंगों के साथ पैदा होते देखा जाता है.
View this post on Instagram
एक आंख के साथ पैदा हुआ कछुआ
हाल ही में सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक कछुआ हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. वीडियो में दिख रहे बेबी टर्टल के सिर पर दो की बजाए मात्र एक आंख देखी जा रही है, जिसे देख हर किसी को काफी हैरानी हो रही है. वीडियो में कछुए के सिर पर आगे की ओर मात्र एक आंख देखी जा सकती है. जिसे की एक शख्स अपने हाथ में लिए देखा जा रहा है.
वायरल हुआ साइक्लोप्स कछुआ
फिलहाल वीडियो को सोशल मीडिया (Social Media) पर स्नेक बाइट टीवी नाम के इंस्टाग्राम (Instagram) पेज पर शेयर किया गया है. खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर इस वीडियो को तकरीबन 10 लाख से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं कुछ ने इस बेबी टर्टल (Baby Turtle) को साइक्लोप्स कछुआ (Cyclops Turtle) बताया है. जो की अपने जेनेटिक डिसऑर्डर के कारण ज्यादा दिनों तक जिंदा नहीं रह सकता है.
इसे भी पढ़ेंः
Shocking Video: बिजली के तारों पर खुद को बैलेंस करते दिखा शख्स, खतरनाक स्टंट ने मचाया हड़कंप
इस बार Nora Fatehi के गाने पर थिरका नॉर्वे डांस ग्रुप, वीडियो वायरल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)