Watch: हवा में उछालकर दही वड़ा बनाने का अनोखा तरीका, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो
यह वीडियो है अनोखे तरीके से दही वड़ा बनाने का जिसे इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. वीडियो में देख सकते हैं कि एक स्ट्रीट में दही वड़े की दुकान है. आसपास कई लड़के-लड़कियां खड़े होकर कुछ खा रहे हैं.
सोशल मीडिया पर अनोखे वीडियोज की भरमार है. इनमें कुछ वीडियोज लोगों के किसी काम को यूनिक तरीके से करने के भी होते हैं. आजकल लोग ऐसे स्ट्रीट फूड्स के भी वीडियोज खूब शेयर करते हैं जिनमें कुछ अलग और अनोखा हो. ऐसे वीडियोज खूब वायरल भी होते हैं. ऐसा ही एक वीडियो आजकल सोशल माडिया पर वायरल हो रहा है.
दही वड़ा बनाने का अनोखा तरीका
यह वीडियो है अनोखे तरीके से दही वड़ा बनाने का जिसे इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक स्ट्रीट में दही वड़े की दुकान है. वहां आसपास कई लड़के-लड़कियां खड़े होकर कुछ खा रहे हैं. पर जो बात आपका ध्यान खींचती है, वह है दुकान वाले का दही वड़ा बनाने का तरीका. दुकानदार पहले एक प्लेट में वड़ा को थोड़ा मसलकर डालता है, फिर उसके ऊपर दही डालता है.
View this post on Instagram
हवा में उछालकर बनता है स्वादिस्ट दही वड़ा
वीडियो में देखा जा सकता है कि वड़े पर दही डालने के बाद दुकानदार प्लेट को हवा में ऊंचा उछालता है और फिर कैच कर लेता है. इसके बाद वह उसके ऊपर थोड़ी चटनी डालता है और फिर प्लेट को हवा में उछालकर कैच करता है. दुकानदार एक बार फिर प्लेट में दही डालता है और दही वड़े से भरे प्लेट को हवा में ऊंचा उछाल देता है. इसके बाद प्लेट को कैच कर वह आखिर में उसमें कुछ मसाले के पाउडर और नमक डालता है.
मिल चुके हैं 1 मिलियन व्यूज
इस अनोखे तरीके से दही वड़ा बनाने के वीडियो को किसी ग्राहक ने शूट कर लिया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसे इंस्टाग्राम पर ourcollection नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अबतक 1 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं और हजारों लोगों ने लाइक भी किया है.
यह भी पढ़ें:
Watch: समुद्र किनारे सेल्फी लेना शख्स को पड़ा महंगा, लोगों ने भागकर बचाई जान
Watch: हाथी की मस्ती ने जीता लोगों का दिल, वीडियो वायरल