Wedding Card With Gift: आजकल शादी के कार्ड के साथ मिठाई की जगह कुछ न कुछ यूनीक चीजें भी लड़के-लड़की वाले एड करवाने लगे हैं ताकि कार्ड खोलने के बाद शादी में आने वाले मेहमान खुश हो जाए. इसके लिए लोग तरह-तरह के इनोवेटिव गिफ्ट्स भी कार्ड बॉक्स में रखने की सोचते हैं जो लोगों को पसंद आ सकें. कुछ ऐसा ही इस वायरल वीडियो में भी देखने को मिला, लेकिन इस वायरल कार्ड के साथ दूल्हे ने कुछ ऐसा गिफ्ट रखवाया, जिसे देख सभी जेंट्स की बल्ले-बल्ले हो गई.


शादी के कार्ड साथ आपने अक्सर ड्राई फ्रूट्स, चॉकलेट या फिर कुछ स्पेशल गिफ्ट देखे होंगे, लेकिन आपने ऐसा कार्ड शायद ही कभी देखा हो जिसके साथ आपको एक लिकर की बोतल भी गिफ्ट में मिले. ये जानकर आप भी हैरान रह गए होंगे. सोशल मीडिया पर ऐसे ही एक अनोखे कार्ड का वीडियो सामने आया है, जिसमें दिखाया गया है कि जब एक शख्स के घर में शादी का कार्ड आया तो उसने इस कार्ड को खोलने का वीडियो भी बनाना स्टार्ट कर दिया और फिर जैसे ही इस कार्ड का बॉक्स उसने खोला तो उसके होश उड़ गए.


वीडियो देखिए:






वायरल हुआ वेडिंग कार्ड


वीडियो में आगे आपने देखा कि जैसे ही वेडिंग कार्ड के बॉक्स में रखे तीन लीफ को हटाया गया तो अंदर शराब की  एक छोटी बोतल रखी हुई थी और उसके साथ ड्राइ फ्रूट्स भी रखे हुए थे. इस कार्ड को देखने के बाद किसी के भी होश उड़ जायेंगे.. ये दिलचस्प और मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.  इंस्टाग्राम पर इस अनोखे वेडिंग कार्ड के वीडियो को school.days__ नाम की आईडी से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक 25 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक कर चुके हैं, वहीं लोगों के मजेदार रिएक्शन भी कॉमेंट बॉक्स में देखे जा सकते हैं.


ये भी पढ़ें: प्लास्टिक के थैले में मछली पका रही बूढ़ी अम्मा, Video देख कन्फ्यूज हुए यूजर