Unique Wedding: अजब गजब शादी! लड़की ही दूल्हा, लड़की ही दुल्हन, वायरल हो रही इन दोनों की रील्स...
Unique Wedding: फेसबुक पर इन दिनों कुछ रील वायरल हो रही हैं, जिसे देख लोगों की हंसी रुकने का नाम ही नहीं ले रही. कुछ लोग कमेंट्स कर अपनी भावनाओं को साझा कर रहे हैं.
![Unique Wedding: अजब गजब शादी! लड़की ही दूल्हा, लड़की ही दुल्हन, वायरल हो रही इन दोनों की रील्स... unique wedding of two Girls one become groom and another one is bride their reels get viral Unique Wedding: अजब गजब शादी! लड़की ही दूल्हा, लड़की ही दुल्हन, वायरल हो रही इन दोनों की रील्स...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/26/6d6edc13729f1bc3ab421ccbd69055e81714137162776506_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ ना कुछ वीडियो डलती रहती है, जो लोगों के मनोरंजन का कारण बन जाती है. वहीं फेसबुक पर कुछ रील्स इन दिनों काफी वायरल हो रही हैं. यह रील्स कोई डांस, एक्टिंग, मॉडलिंग की नहीं बल्कि दो लड़कियों की शादी की रील है. इन रील्स को देखकर अधिकतर लोग हैरान हो गए हैं और एक दूसरे को शेयर कर इस पर काफी चर्चा कर रहे हैं.
रील्स हो रही वायरल
इन रील्स में देखा जा रहा है, कि दो लड़कियां आपस में एक दूसरे से शादी कर रही है. यही नहीं दोनों लड़कियों ने बड़ी धूमधाम से सारी रस्में पूरी की है. फेसबुक पर शेयर की गई इन रील्स में से एक रील में देखा गया की लड़कियों ने हल्दी की सेरेमनी की है, वहीं दूसरी रील में दोनों लड़कियां मेहंदी सेरेमनी करते हुए दिखाई दी है.
एक और रील ऐसी है, जिसमें लड़की दूसरी लड़की की मांग में सिंदूर भरते नजर आई है. इन सभी सेरेमनी के दौरान लड़की की सहेलियां और कुछ लोग आसपास नजर आ रहे हैं. एक रील ऐसी है, जिस पर लिखा है 'शादी करके फस गया'.
वहीं एक और रील है जिसमें जो लड़की दूल्हा बनी है वो दूसरी लड़की को मंगलसूत्र पहना रही है. इस रील पर एक लड़के ने कमेंट करते हुए लिखा है कि 'ओ माय गॉड दुनिया का क्या होगा'. इन रील्स को देख लोग हैरान हो गए हैं और तरह-तरह की बातें करने लगे हैं.
कमेंट कर रहे लोग
इन रील को फेसबुक पर आराधना नाम की यूजर ने शेयर किए हैं. इन सभी रील पर लोग कमेंट कर रहे हैं, एक यूजर ने लिखा है कि 'कांग्रेचुलेशन आप खुश रहें' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है 'लाइफ में हमेशा खुश रहो जब लाइफ अपनी है, तो अपने तरीके से जियो'.
कुछ लोग इन रील्स को देखकर हंसने वाले इमोजी भेज रहे हैं. यही नहीं एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि- अब यही देखना बाकी था. हे, प्रभु! फिलहाल इन रील्स पर 1 हजार के लगभग व्यू हैं. लोग इन रील्स को एक दूसरे से शेयर कर चर्चा कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- राफ्टिंग में शख्स की निकल गई चीखें, मम्मी-मम्मी चिलाने का वीडियो जमकर वायरल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)