दुनिया में अजीबोगरीब शौकों की कोई कमी नहीं है. कुछ लोग डाक टिकट जमा करते हैं, तो कुछ पुरानी कारें. लेकिन एक शख्स ने ऐसा शौक पाला, जिसे सुनकर आप दंग रह जाएंगे. ये शख्स कई सालों तक अपनी नाभि में जमी रुई को इकट्ठा करता रहा. इस शख्स ने यह नाभि में रुई जमा करके इसका घिनौना वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना डाला.
ऑस्ट्रेलियाई लाइब्रेरियन ने बनाया यह अजीब वर्ल्ड रिकॉर्ड
दुनिया में कुछ लोगों के शौक भी अजीब होते हैं, जिनके शौक सुनकर हर कोई हैरान रह जाता है. ऐसा ही एक अनोखा शौक है ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में रहने वाले लाइब्रेरियन ग्राहम बार्कर का. ग्राहम 26 सालों से अपनी नाभि में जमा होने वाली रुई को इकट्ठा कर रहा था और बाद में उसने इस अनोखे शौक के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज करा लिया.
नाभि से औसतन 22.1 ग्राम रुई कर ली थी इकट्ठा
45 वर्षीय ग्राहम के अनुसार वो उन्होंने औसतन 22.1 ग्राम रुई इकट्ठा कर ली थी. उसके अनुसार रुई इकट्ठा करने की यह प्रक्रिया उनके लिए बहुत आसान थी. नाभि से रुई इकट्ठा करने के लिए वो नहाने से पहले सिर्फ 10 सेकंड में रुई इकट्ठा कर लेते हैं.
बोर हो रहे थे तो लगा नाभि से रुई इकट्ठा करने का शाैक
ग्राहम के अनुसार उनको यह करने का शौक तब लगा जब वो एक शाम बोर हो रहे थे. उन्होंने अपनी नाभि में रुई देखी और सोचा कि एक व्यक्ति कितना रुई जमा कर सकता है. जिसके बाद उन्होंने नाभि में जमा रुई को इकट्ठा करना शुरू कर दिया.
कांच के बर्तन में जमा करता था नाभि की रुई
ग्राहम के अनुसार वह अपनी रुई को एक छोटे कांच के बर्तन में जमा करता था और हर साल के लास्ट में इसे अलग कांच के बर्तन में एक साथ जमा कर देता था. उनके अनुसार उनकी रुई में कभी फफूंद नहीं लगती और न ही इसमें से दुर्गंध आती थी.
ग्राहम ने नाभि की रुई के तीन जार बेचे
ग्राहम ने अपनी रुई के तीन बड़े जार एक म्यूजियम को बेच दिए थे. वहीं वह इस रुई के पांच और जार भरना चाहते हैं, जिसके बाद नाभि में जमी रुई को स्टोर करने को लेकर ग्राहम बार्कर का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हो गया था.
ये भी पढ़ें - औरंगजेब को लेकर सोशल मीडिया पर संग्राम, बागेश्वर बाबा अकाउंट से जूता मारते तस्वीर वायरल, यूजर्स ने कही यह बात