Trending Unique Zoo Video: कई लोग जंगली जानवरों को पिंजड़े में रखने के खिलाफ होते है और अक्सर इस बात का विरोध करते भी दिखाई देते हैं. ये जानवर जो जंगल में स्वतंत्र रूप से घूमते हैं, उन्हें उनके प्राकृतिक आवास से दूर ले जाया जाता है और पिंजड़े में जाने कितने लंबे समय के लिए कैद कर दिया जाता है.


हालांकि चीन में एक ऐसा अनोखा चिड़ियाघर (China Zoo) है जहां जानवरो को नहीं बल्कि इंसानों को पिंजरों में कैद करके रखा जाता है. जी हां, बिलकुल सही सुना आपने. चीन के चोंगकिंग शहर में लेहे लेडु वन्यजीव चिड़ियाघर में सब कुछ उल्टा होता है. यह चिड़ियाघर जानवरों को स्वतंत्र रूप से घूमने की अनुमति देता है जबकि इंसानों को पिंजरे में बंद रखा जाता है.


वीडियो देखें: 






 



जानवर रहते हैं पिंजड़े के आस-पास


इस चिड़ियाघर में बाघ, शेर, भालू जैसे जंगली जानवर (Wild Animals) पिंजड़े वाले ट्रक में कैद मनुष्यों का पीछा करते हैं. इतना ही नहीं, कच्चे मांस के बड़े-बड़े टुकड़े इस ट्रक की सलाखों से बांध दिए जाते हैं ताकि जानवरों को इनके और करीब लाया जा सके. भोजन की लालच में जानवर पिंजरे के पास आ जाते हैं और कभी-कभी तो पिंजरे के ऊपर भी चढ़ जाते हैं जैसा आप वीडियो में देख सकते हैं.


वीडियो हुआ इंटरनेट पर वायरल


इस अजब-गजब वीडियो को तंसु येन ने ट्विटर पर शेयर किया है और इसके कैप्शन में तंज कसते हुए लिखा है कि, "यह एक मानव चिड़ियाघर है जहां जानवर, पिंजरों में खतरनाक इंसानों को देख सकते हैं." इस वायरल वीडियो (Viral Video) को 859K से अधिक बार देखा जा चुका है और 5500 से अधिक बार चीन (China) के इस अनोखे चिड़ियाघर के वीडियो (Unique Zoo Video) को रीट्वीट किया गया है.


ये भी पढ़ें:


Watch: महिला ने Zomato डिलीवरी एजेंट को जूते से पीटा, इंटरनेट पर हंगामा


African बच्चों के शानदार डांस और लिपसिंक ने जीते लाखों दिल, आप भी हो जायेंगे इनके दीवाने