Viral Video of Train: पूरी दुनिया में कल क्रिसमस का त्योहार (Christmas 2021) बड़ी धूमधाम से मनाया गया. क्रिसमस को दुनियाभर में बसे ईसाई (Christians) बहुत हर्ष और उल्लास से मनाते हैं. इस खास दिन पर लोग घरों में क्रिसमस ट्री (Christmas Tree) सजाते हैं. वैसे तो सोशल मीडिया पर रोज सैकड़ों की संख्या में वीडियोज वायरल होते हैं. उनमें से कुछ बेहद खास होते हैं. ऐसा ही एक बेहद खास वीडियो सोशल मीडिया (Viral Video on social Media) पर वायरल (Viral Video) हो रहा है जिसमें एक ट्रेन को क्रिसमस लाइट्स (Christmas Lights) से सजाया गया है. यह बेहद 'खास' नजारा देखने में बहुत सुदंर है.


वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ट्रेन पहले से एक पटरी पर खड़ी है. उसे देखकर कर ऐसा लग रहा है कि ट्रेन आग उगल रही है. वह बिना रूके आगे बढ़ती जा रही है. दरअसल, वह ट्रेन भाप इंजन वाली है और इस कारण तेजी से आगे बढ़ रही है. यह ट्रेन क्रिसमस लाइट्स से सजी हुई. ऐसा लगा है कि ट्रेन भाप के बादलों को चिरती हुई अपनी लाइट्स को बिखेरती हुई आगे बढ़ रही है. यह नजरा बेहद खूबसूरत लग रहा है. यह पूरा दृश्य देखकर 'हैरी पॉटर' (Harry Potter) की फिल्स में Hogwarts की ट्रेन की याद आ जाती है.


देखें वायरल वीडियो-






इस बेहद खूबसूरत वीडियो को IAS अधिकारी डॉ एमवी राव ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा, 'क्रिसमस की रोशनी से सजी एक भाप इंजन वाली ट्रेन.' उन्होंने बताया कि यह बेहद खूबसूरत ट्रेन का नजारा यूके (United Kingdom) के हैंपशायर (Hampshire) का है. यह वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल (Viral) हो रहा है. अब तक इसे 10 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग इस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'बहुत खूब! अद्भुत'. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'मुझे लगा कि यह हैरी पॉटर का एक सीन था.'