Unnao School Principal Viral Video: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के बीघापुर विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय दादामऊ का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यहां प्रिंसिपल संगीता सिंह शिक्षण कार्यों की जगह किचन में ‘फेशियल’ कराते नजर आईं. इतना ही नहीं, जब सहायक शिक्षिका ने वीडियो बनाने की कोशिश की तो हेडमास्टर ने उसके साथ मारपीट की और दांतों से हाथ में काटकर उसे लहूलुहान कर दिया. शिक्षिका ने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया और पूरी घटना की जानकारी दी. 


खून से लथपथ सहायक शिक्षिका ने हेड अध्यापिका के खिलाफ बीघापुर कोतवाली में तहरीर दी है. पुलिस ने एक्शन लेते हुए जांच शुरू कर दी है. घायल शिक्षिका की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने उसकी जान बचाई. मामला बीघापुर बीआरसी के दादा मऊ विद्यालय का है. इस मामले में अभी जिला बेसिक कार्यालय या बीएसए की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है. 




जांच में जुटी पुलिस


इस संबंध में उन्नाव पुलिस ने कहा कि थाना बीघापुर पर प्राप्त तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है, आवश्यक कार्यवाही की जा रही है. 




कई इंटरनेट यूजर्स ने भी दी प्रतिक्रिया


वायरल वीडियो को देखकर कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक यूजर ने लिखा, "यह तो भयानक हैं. सजा मिलनी चाहिए." एक और यूजर ने लिखा, "सरकारी स्कूल में बच्चे हैं ही नहीं. अधिकतर जगह यही हाल है. मेरे घर के पास सरकार ने लाखों रुपये लगाकर प्राइमरी स्कूल बनाया है जिसमें सुनने में आया है कि आठ टीचर और एक प्रिंसिपल हैं. मैंने आजतक दो टीचर और सात बच्चों से ज्यादा नहीं देखा. बेसिक शिक्षा अधिकारी अपना काम नहीं करते." एक और यूजर ने लिखा, "ऐसी शिक्षक को तत्काल प्रभाव से नौकरी से बर्खास्त करना चाहिए और मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए."


ये भी पढ़ें-


Video: गजब! दुकान से अंडा चुरा रही थी महिला, दुकानदार ने रंगे हाथ पकड़ा लिया, फिर जो हुआ...