UP Police Viral Video: उत्तर प्रदेश विधानभा चुनाव में गुरुवार को पहले चरण के लिए वोटिंग (First Phase Voting) जारी है. पहले चरण में 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर मतदान किया जा रहा है. इस बीच चुनाव आयोग की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मतदान के दौरान किसी तरह की बाधा न पहुंचे इसके लिए पुलिस के जवानों, अर्धसैनिक बलों के साथ शिक्षकों और दूसरे कर्मचारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है. यूपी चुनाव में ड्यूटी लगने के बाद एक दरोगा जी का वीडियो तेजी से वायरल (UP Police Viral Video) हो रहा है. दरोगा जी पुलिस की गाड़ी में अपने साथियों के साथ बैठे हैं और शेरों-शायरी कर रहे हैं.


दरोगा जी का वीडियो वायरल


यूपी चुनाव में ड्यूटी (Election Duty) पर तैनाती को लेकर शायरी कर रहे पुलिस इंस्पेक्टर का नाम धर्मराज उपाध्याय है. यूपी पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल से इस वीडियो को शेयर किया है. वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है कि पुलिस इंस्पेक्टर धर्मराज (Inspector Dharmaraj Upadhyay) किस अंदाज में शायरी कर रहे हैं. ये उनकी अपनी क्षेत्रीय भाषा है. शायरी सुन रहे पीछे से उनके साथी वाह-वाह कर रहे हैं. शायरी के जरिए दरोगा जी बता रहे हैं कि पुलिस के जवान चुनाव ड्यूटी को लेकर पूरी तरह से तैयार हैं और ड्यूटी के दौरान कुछ नए नियमों का पालन करने के लिए भी प्रतिबद्ध हैं.






इंस्पेक्टर धर्मराज का वीडियो वायरल


बताया जा रहा है कि इंस्पेक्टर धर्मराज अभी कुछ ही महीने पहले ही सीतापुर से ट्रांसफर होकर आए हैं. यूपी पुलिस ने ये वीडियो उन्नाव से शेयर किया है. बताया ये भी जा रहा है कि पुलिस इंस्पेक्टर धर्मराज उपाध्याय का एक यूट्यूब चैनल भी है जिसके हजारों की संख्या में लोग फॉलो कर रहे हैं. इस वीडियो को 36 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस वीडियो पर कई लोग लाइक और कमेंट भी कर रहे हैं. बता दें कि 58 विधानसभा सीटों पर 623 प्रत्याशी मैदान में अपनी किस्मत अजमाने के लिए उतरे हैं. वही चुनाव आयोग ने मतदाताओं का ख्याल रखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं.


ये भी पढ़ें:


Watch: 7 साल की बच्ची ने इंटरनेट को बनाया कमाई का जरिया, कमाए 200 करोड़ रुपये


Watch: यूपी में बारात से पहले सेहरा लगाकर वोट डालने पहुंचा दूल्हा, बोला- पहले मतदान फिर बहू, वीडियो हो रहा वायरल