Video: बारिश को देखते ही पानी-पानी हुई यूपी विधानसभा, वीडियो वायरल हुआ तो लोग बोले- 'विकास की गंगा बह रही है'
Viral Video: बारिश के पानी से यहां काम करने वाले कर्मचारी भी काफी परेशान दिखाई दिए. वहां मौजूद कर्मचारियों से जब पूछा गया कि आपने कभी ऐसा मंजर देखा है तो उन्होंने कहा कि हमने कभी ऐसा नहीं देखा.
Trending Video: यूपी में का बा? यह फेमस गाना बिहार की सिंगर पूजा सिंह राठौर का है. इसमें वो पूछ रही है कि यूपी में क्या है. यूपी में क्या है ये तो नेहा जी से ही आप पूछिए, लेकिन यूपी विधानसभा में क्या है ये हम आपको बताने जा रहे हैं. दरअसल, यूपी की विधानसभा में पानी भर आया है. राज्य के मुद्दे कम थे कि अब पानी भी अपनी फरियाद लेकर विधानसभा में घुस चुका है. मानों वहां पर पानी नेताओं से कह रहा हो कि तुम तो विकास की गंगा बहाने में जितने भी सफल रहे, विकास की गंगा खुद तुम्हारे द्वार चली आई. विधानसभा में इस तरह पानी भरने पर सोशल मीडिया पर लोग सरकार को तरह तरह के तंज कस रहे हैं. आइए आपको बताते हैं.
जगह-जगह से टपक रहा पानी
विधानसभा में आपने गर्म मुद्दों और ठंडे विपक्ष को देखा होगा, लेकिन ठंडा पानी वो भी विधानसभा के निचले हिस्से में भर जाना ये तो कोई मोजिजा ही समझो. जहां राज्य के वीआईपी लोगों के बैठने और पंचायत करने की व्यवस्था हो वहां पर इस तरह की बदइंतजामी सीधे सीधे लोगों को हंसने पर मजबूर कर रही है. बता दें कि पूरा विधानसभा जलभराव से जलमग्न हो गया. विधानसभा के ग्राउंड फ्लोर में पूरे कमरों में पानी भर गया. कई सामान भी बारिश के पानी में भीग गए.
देखें वीडियो
बजट की सबसे अधिक आवश्यकता उत्तर प्रदेश विधानसभा को है, एक मूसलाधार बारिश में यह हाल है तो बाकी प्रदेश भगवान भरोसे है... pic.twitter.com/ERSYEL7yl1
— Shivpal Singh Yadav (@shivpalsinghyad) July 31, 2024
सीएम योगी को दूसरे गेट से निकाला
बारिश के पानी से यहां काम करने वाले कर्मचारी भी काफी परेशान दिखाई दिए. वहां मौजूद कर्मचारियों से जब पूछा गया कि आपने कभी ऐसा मंजर देखा है तो उन्होंने कहा कि हमने कभी ऐसा नहीं देखा. यहीं नहीं विधानसभा की छतों से भी बारिश का पानी टपक रहा था. खास बात तो ये रही कि जब विधानसभा में पानी भरा तब सीएम योगी आदित्यनाथ मौजूद थे. बाद में उन्हें दूसरे गेट से बाहर निकाला गया.
विपक्ष ने किया कटाक्ष
बारिश के बाद यूपी विधानसभा में पानी भरने पर शिवपाल सिंह यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट भी किया. सपा नेता ने लिखा- बजट की सबसे अधिक आवश्यकता उत्तर प्रदेश विधानसभा को है, एक मूसलाधार बारिश में यह हाल है तो बाकी प्रदेश भगवान भरोसे है.
विकास की बहती धारा, यह सब क्या है बाबा
सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने के बाद विधानसभा में बाढ़ आने की घटना हंसी का पात्र बन कर रह गई, सोशल मीडिया यूजर्स ने सरकार को जमकर तंज मारे. एक यूजर ने लिखा...विकास की बहती धारा, यह सब क्या है बाबा. एक और यूजर ने लिखा...विकास की गंगा बह रही है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...अब कितना विकास चाहिए, हर जगह से विकास बह रहा है.
यह भी पढ़ें: पालतू कुत्ते ने किया गजब का कारनामा, महाराष्ट्र से कर्नाटक तक पैदल चलकर पहुंच गया मालिक के घर