Rahul Gandhi Stiched Slipper: साल 2010 में आई वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई फिल्म देखी होगी. उसे फिल्म के एक सीन में सिकंदर मिर्जा का किरदार निभा रहे अजय देवगन एक फल वाले की दुकान के पास जाकर एक अमरुद खरीदते हैं. जिसमें वह चार आने का अमरूद 400 रुपये में खरीदते हैं. बाकी की स्टोरी आपको पता होगी वह इतनी कीमत पर क्यों खरीदते हैं. दरअसल यह स्टोरी हमने आपको इसलिए बताई क्योंकि उत्तर प्रदेश के एक मोची के यहां 10 रुपये की एक चप्पल की कीमत 10 लाख रुपये लग चुकी है.


चप्पल कोई खास नहीं है जैसे वह अमरूद खास नहीं था. चप्पल में हीरे जवाहरात या सोना भी नहीं जड़ा. बस चप्पल की खास बात यह है कि उसे कांग्रेस के दिग्गज लीडर राहुल गांधी ने अपने हाथों से सिला है. और यही बात है कि लोग अब उसे चप्पल के 10 लाख रुपये तक लगा रहे हैं. लेकिन यूपी के सुल्तानपुर के इस मोची ने लोगों का ऑफर ठुकरा दिया है. क्यों और किसलिए चलिए आपको बताते हैं. 


ठुकरा दिया 10 लाख का ऑफर 


सोशल मीडिया पर इन दिनों उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के एक मोची राम चेत का नाम चारों ओर सुर्खियों में है. इसकी वजह खुद रामचरित नहीं बल्कि कांग्रेस लीडर राहुल गांधी हैं. हाल ही में राहुल गांधी राम चेत की दुकान पर पहुंचे. और वहां उन्होंने अपने हाथों से एक चप्पल की सिलाई की. राहुल गांधी के पहुंचने के बाद वहां लोगों की अच्छी खासी भीड़ भी पहुंच गई. 


देखते ही देखते रामचेत लोकल सेलिब्रिटी बन गए. लोग उनके पास आकर सेल्फी खिंचवाने लग गए. राहुल गांधी ने चप्पल सिल कर राम चेत की किस्मत खोल दी. कई लोग राहुल गांधी के हाथों से सिली गई चप्पल खरीदने के लिए मोटी रकम देने के लिए भी तैयार हो गए. तो वहीं एक खरीददार ने तो 10 लाख रुपये तक की पेशकश कर दी. लेकिन राम चेत ने इस ऑफर को ठुकरा दिया. 


दुकान में फ्रेम करके रखेंगे


10 लाख का ऑफर आम तौर पर अगर किसी को सिर्फ एक चप्पल के लिए मिलता है तो शायद ही कोई मना करे. लेकिन यूपी के मोची रामचेत ने इस ऑफर को ठुकरा दिया. इस ऑफर को ठुकराने के पीछे राम चेत ने कहा कि वह इस चप्पल को नहीं बेचना चाहते. इस चप्पल ने उनकी किस्मत खोल दी है. अब क्षेत्र के अधिकारी लोग भी उसके पास आ रहे हैं. उसकी समस्याएं सुन रहे हैं जबकि पहले वह शिकायत करता था. तब भी कोई नहीं सुनता था. राम चेत ने बताया कि वह इस चप्पल को अपनी दुकान में कांच के फ्रेम में सजा कर रखेंगे. 


यह भी पढ़ें: पेरिस ओलंपिक से आई इस तस्वीर को क्यों देख रहे हैं लाखों लोग, लगातार हो रही वायरल