गलती से 'हाई टेंशन तार' की चपेट में आया मजदूर, लगा इतना जोरदार करंट...धड़ से अलग हो गया सिर
इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें मजदूर के साथ हुए खौफनाक हादसे का पूरा घटनाक्रम देखा जा सकता है.
उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां निर्माण कार्य में जुटे एक मजदूर के साथ इतनी खौफनाक घटना घटी है कि पूरी इलाके में दहशत फैल गई है. दरअसल ये मजदूर किसी घर के निर्माण कार्य में लगा हुआ था. तभी गलती से हाई टेंशन बिजली के तार के कॉन्टैक्ट में आ गया. जैसे ही शख्स इस तार के संपर्क में आया, एक जोरदार ब्लास्ट के साथ तार से आग निकलने लगी. मजदूर का गला तार में आकर फंस गया था, जिसकी वजह से उसे करंट लगने लगा. करंट इतना जोरदार था कि शख्स को बचने तक का एक मौका भी न मिल सका.
इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें मजदूर के साथ पेश आए खौफनाक हादसे का पूरा घटनाक्रम देखा जा सकता है. वीडियो में मजदूर हाई टेंशन बिजली के तार में फंसा नजर आ रहा है. वीडियो को जब आप ध्यान से देखेंगे तो पाएंगे कि मजदूर का गला तार में बुरी तरह से फंसा गया था, जिसकी वजह से उसे जोरदार करंट लगा और वह तार से चिपका ही रह गया. कहा जा रहा है कि उसका पैर फिसल गया था. इसी वजह से वो हाई टेंशन तार के चपेट में आ गया.
सिर धड़ से हुआ अलग
मजदूर कुछ मिनटों तक तो करंट का दंश झेलता रहा. उसका आधा शरीर निर्माणाधीन छत पर था तो आधी बॉडी हाई टेंशन तार से चिपकने के कारण हवा में झूल रही थी. करंट लगने की वजह से मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई थी. वीडियो में देखा जा सकता है कि मजदूर कुछ समय तक तो तार से चिपका ही रहा. इसके बाद वह सीधे जमीन पर जा गिरा. यहां रोंगटे खड़े कर देने वाली बात यह है कि शख्स जब जमीन पर गिरा तब उसका सिर धड़ से अलग हो गया.
इंटरनेट पर वीडियो वायरल
मजदूर की दर्दनाक तरीके से हुई मौत का वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. हालांकि भयावह होने के चलते हम इस वीडियो को आपको नहीं दिखा सकते. यूजर्स इस घटना पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने कहा, 'ऐसे लटके हुए तार हर गली, रोड और मोहल्ले में मिल जाएंगे, जो बड़े हादसों को दावत देते हैं.' एक दूसरे यूजर ने कहा, 'यह घर बनाने वाले की गलती है. उसी की गलती के कारण मजदूर को ये कष्ट झेलना पड़ा. घर का मालिक सुरक्षा का ध्यान रखे बगैर उससे काम करा रहा था. ऐसे लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि ये दोबारा ऐसी गलती कभी न करें.'
ये भी पढ़ें: Teacher's Day पर स्टूडेंट ने किया 'भद्दा मजाक'...तो टीचर को आया गुस्सा, पूरी क्लास के सामने कर डाली बेइज्जती- Video