(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP: टीचर ने क्लास में छोटी बच्ची को बेरहमी से पीटा, वीडियो देखकर आप दंग रह जाएंगे
Viral Video: उन्नाव (Unnao) के सरकारी स्कूल में एक छात्रा की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद महिला शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है.
UP Teacher Beating Student: उत्तर प्रदेश में उन्नाव जिले (Unnao, Uttar Pradesh) के एक सरकारी स्कूल (Goverment School) की महिला शिक्षिका (Lady Teacher) का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हुआ है जिसमें ये टीचर क्लास में एक बच्ची की बुरी तरह पिटाई करते दिखाई दे रही है.
सरकारी स्कूल की टीचर का एक नाबालिक लड़की को पीटने का ये वीडियो ट्विटर के जरिए शेयर किया है. आईएनएस (INS) की रिपोर्ट के मुताबिक कथिक तौर पर क्लास में शोर मचाने की वजह से टीचर ने इस छात्रा की बेरहमी से पिटाई की है. वीडियो को क्लास में लगी खिड़की के बाहर से कैप्चर किया गया है. इस वायरल वीडियो में कुर्सी में बैठी एक महिला टीचर अपने हाथों से एक छात्रा को बुरी तरह पीट रही होती है जबकि छात्रा दर्द से कहार रही होती है.
वीडियो देखें:
Unnao: FIR registered against this teacher under stringent sections after video of her beating a child student goes viral; Head Master also dismissed from job for not taking any action after report. pic.twitter.com/e7YlhzMPvmPakistan: पाकिस्तानी पत्रकार ने कैमरे के सामने लड़के को जड़ा थप्पड़, वायरल हुआ वीडियो
— सत्येन्द्र तिवारी (प्रतापगढ़ी)....✍️ (@Pratapgarhi_) July 13, 2022
वीडियो में दिख रही टीचर की पहचान सुनील कुमारी के रूप की गई है. घटना का ये वीडियो असोहा प्रखंड के इस्लाम नगर प्राथमिक विद्यालय का बताया जा रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद तुरंत एक्शन लेते हुए टीचर को सस्पेंड कर दिया गया है.
शिक्षिका के खिलाफ मामला दर्ज
सूचना मिलने के बाद उन्नाव जिला पुलिस ने असोहा थाना प्रभारी निरीक्षक को कड़ी कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं. बेसिक शिक्षा अधिकारी, उन्नाव (BSA - Basic Shiksha Adhikari, Unnao) अंजय तिवारी ने बताया है कि वीडियो देखने के बाद जांच शुरू कर दी गई है और शिक्षिका (UP Teacher) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें: