UP Teacher Beating Student: उत्तर प्रदेश में उन्नाव जिले (Unnao, Uttar Pradesh) के एक सरकारी स्कूल (Goverment School) की महिला शिक्षिका (Lady Teacher) का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हुआ है जिसमें ये टीचर क्लास में एक बच्ची की बुरी तरह पिटाई करते दिखाई दे रही है.


सरकारी स्कूल की टीचर का एक नाबालिक लड़की को पीटने का ये वीडियो ट्विटर के जरिए शेयर किया है. आईएनएस (INS) की रिपोर्ट के मुताबिक कथिक तौर पर क्लास में शोर मचाने की वजह से टीचर ने इस छात्रा की बेरहमी से पिटाई की है. वीडियो को क्लास में लगी खिड़की के बाहर से कैप्चर किया गया है. इस वायरल वीडियो में कुर्सी में बैठी एक महिला टीचर अपने हाथों से एक छात्रा को बुरी तरह पीट रही होती है जबकि छात्रा दर्द से कहार रही होती है.


वीडियो देखें:


 







वीडियो में दिख रही टीचर की पहचान सुनील कुमारी के रूप की गई है. घटना का ये वीडियो असोहा प्रखंड के इस्लाम नगर प्राथमिक विद्यालय का बताया जा रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद तुरंत एक्शन लेते हुए टीचर को सस्पेंड कर दिया गया है.


शिक्षिका के खिलाफ मामला दर्ज


सूचना मिलने के बाद उन्नाव जिला पुलिस ने असोहा थाना प्रभारी निरीक्षक को कड़ी कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं. बेसिक शिक्षा अधिकारी, उन्नाव (BSA - Basic Shiksha Adhikari, Unnao) अंजय तिवारी ने बताया है कि वीडियो देखने के बाद जांच शुरू कर दी गई है और शिक्षिका (UP Teacher) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.


ये भी पढ़ें:


Shadi.com ने की Nagaland के मंत्री Temjen Imna की दुलहनिया ढूंढने की पेशकश, मंत्री ने दिया ये मजेदार जवाब