UP: सरकारी कर्मचारी ने छुट्टी के लिए दिया आवेदन, वजह बताई- पत्नी को मायके से लाना है
Viral: एक सरकारी कर्मचारी की छुट्टी की एप्लिकेशन (Leave Application) तेज़ी से सोशल मीडिया वायरल हो रही है जिसमें छुट्टी लेने के पीछे का तर्क बीवी को मायके लाने का बताया है.
![UP: सरकारी कर्मचारी ने छुट्टी के लिए दिया आवेदन, वजह बताई- पत्नी को मायके से लाना है UP Govt employee apply for leave getting back her wife from her mothers house viral application UP: सरकारी कर्मचारी ने छुट्टी के लिए दिया आवेदन, वजह बताई- पत्नी को मायके से लाना है](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/05/474e272232f6aa2080159adc730904be1659704727_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending News: झूठ-मूठ के बहाने बनाकर अपने ऑफिस से छुट्टी (Office leave) लेना एक आम बात है. ऐसी ही एक घटना की चर्चा सोशल मीडिया पर जोरों पर हो रही है. दरअसल एक सरकारी कर्मचारी (Government Employee) ने अपनी नाराज पत्नी को मनाकर उसके मायके से लाने के लिए तीन दिन की छुट्टी की अर्जी डाली है.
रिपोर्ट के अनुसार कानपुर में कार्यरत एक शिक्षा कार्यालय का लिपिक शमशाद अहमद ने छुट्टी लेने की अपनी एप्लीकेशन (Leave Application) में लिखा है कि वह "मानसिक रूप से आहत" था क्योंकि उसकी पत्नी अपने बच्चों के साथ घर छोड़कर अपने मायके चली गई थी. आगे उन्होंने एप्लीकेशन में लिखा है कि इसीलिए उनको छुट्टी चाहिए ताकि वो अपने ससुराल गांव में जाकर, अपनी पत्नी को मनाकर वापस ला सकें.
एप्लीकेशन के विषय में सबसे ऊपर ही शमशाद ने लिखा हुआ है, "पत्नी को मायके से लिवाकर लाने के लिए अवकाश प्रार्थना पत्र के संबंध में." एप्लीकेशन पढ़ने के बाद वहां अधिकारी हैरत में पड़ गए क्योंकि इससे पहले उन्होंने इस तरह का कोई अजीबोगरीब कारण किसी छुट्टी वाली एप्लीकेशन (Leave Application) में नहीं पढ़ा था.
इससे पहले भी इस तरह की कई अजीबोगरीब एप्लीकेशन और लेटर सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके है. हाल ही में एक रेजिग्नेशन लेटर वायरल हुआ था जिसमें सिर्फ तीन शब्द लिखे हुए थे जो "ok bye bye" थे. ऐसा ही एक नौकरी छोड़ने का एप्लीकेशन (Resignation Letter) भी वायरल हुआ था जिसमें नौकरी छोड़ने का कारण जॉब से बोर हो जाना बताया गया था.
ये भी पढ़ें:
Trending: एक आदमी की 6-6 बीवियां, कोई एक दूसरे को नहीं जानता, पुलिस को और भी बीवियां होने का शक
Watch: आदमी ने Zoo में बंदर को दिखाया मैजिक ट्रिक, बंदर का रिएक्शन देख लोटपोट हो जायेंगे आप
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)