UP: हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीर वाले पेपर पर बेच रहा था चिकन, पुलिस ने किया गिरफ्तार
यूपी के संभल (Sambhal) में हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीर वाले कागज पर चिकन बेच रहा था. अब पुलिस ने उसे धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाने के आरोप में तालिब हुसैन नाम के एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है.
Trending News: देशभर में इन दिनों धार्मिक संघर्ष और तनाव के कई मामले सामने आ रहे हैं. इस बीच हाल ही में उत्तर प्रदेश से भी ऐसा ही एक और मामला सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति पर आरोप है कि उसने धार्मिक भावनाओं (religious sentiments) को ठेस चोट पहुंचाई है. दरअसल ये आदमी हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीर वाले पेपर पर चिकन रखकर बेच रहा था.
मामला उत्तर प्रदेश के संभल का है, हिंदू देवताओं की तस्वीरों वाले कागज के एक टुकड़े पर चिकन बेचने वाले शख्स की दुकान पर जब पुलिस छानबीन करने पहुंची, तो इस शख्स ने कथित रूप से पुलिस टीम पर हमला कर दिया. पुलिस ने इस शख्स को धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने समाचार एजेंसी प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया को बताया कि ये पूरी घटना रविवार की है, जब कुछ लोगों ने शिकायत की कि तालिब हुसैन नाम का शख्स हिंदू देवी-देवता की तस्वीर वाले कागज के टुकड़े पर अपनी दुकान से चिकन बेच रहा है, जिससे उनकी धार्मिक भावना आहत हुई है.
यूपी के संभल में देवी देवताओं के फोटो वाले अख़बारों में नॉनवेज पैक कर बेचने वाले तालिब नाम के एक शख़्स को पुलिस ने किया गिरफ़्तार । यहां महक रेस्टोरेंट नामक होटल काउंटर से भारी तादात में देवी देवताओं के फोटो वाले अखबार भी मिले हैं। @Uppolice @sudhirbishnoi_ pic.twitter.com/6y1DlsoYiW
— Vishal Kaushik🇸🇴 (@ivishalkaushik) July 4, 2022
संभल पुलिस ने संज्ञान लेते हुए तुरंन एक्शन लिया और इस ट्वीट का वापस जवाब भी दिया.
प्रकरण के सम्बन्ध में थाना सम्भल पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, अन्य वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
— SAMBHAL POLICE (@sambhalpolice) July 4, 2022
पीटीआई के मुताबिक, पुलिस ने FIR में बताया है कि जब एक पुलिस टीम उसकी दुकान पर पहुंची, तो तालिब हुसैन ने कथित तौर पर उन पर चाकू से हमला करने के इरादे से वार कर दिया.
आरोपी पर लगी कई धाराएं
तालिब हुसैन पर IPC की धारा 153-ए (धर्म, जाति, जन्म स्थान, निवास के आधार पर अलग अलग समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना), 295-ए (जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कृत्य, किसी भी वर्ग की धार्मिक भावनाओं को अपमानित करने के उद्देश्य से) के तहत आरोप लगाया गया है, और 307 (हत्या का प्रयास) की भी धारा पुलिस ने आरोपी पर लगाई है. फिलहाल पूरे मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है.
देश में फैली दहशत
पिछले दिनों उदयपुर में एक दर्जी की दो मुस्लिम हमलावरों ने बेरहमी से हत्या कर दी गई थी और उसका वीडियो भी वायरल किया था, जिसके बाद दोनों हमलावरों को गिरफ्तार का लिया था. कथित तौर पर पूर्व बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Noopur Sharma) का समर्थन करते हुए फेसबुक पर एक पोस्ट साझा करने वाले दर्जी की हत्या कर दी गई. नूपुर शर्मा पर आरोप लगाया गया कि उन्होंने पैगंबर मुहम्मद पर विवादास्पद टिप्पणी की थी, जिसने मुस्लिम धार्मिक भावनाओं को आहत किया था.
देश का माहौल इतना गर्म हो गया कि एक और घटना महाराष्ट्र के अमरावती (Amravati, Maharashtra) में देखने को मिली, जहां एक 53 साल के दवाई विक्रेता की दो मुस्लिम हमलावरों ने चाकू मारकर हत्या कर दी क्योंकि उसने नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) का समर्थन करते हुए एक सोशल मीडिया पोस्ट शेयर किया था.
ये भी पढ़ें:
नूपुर के समर्थन पर Post करने वालों को धमकी, फोन कर जान से मारने की धमकी दी जा रही है