Trending Video: सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियो शेयर किए जाते रहते हैं जिनमें जानवरों के प्रति सहानभूति को दर्शाया जाता है. मानवता को जिंदा रखने लिए जानवरों से प्यार और उनसे दया की भावना रखना भी जरूरी है. ऐसा ही एक वीडियो उत्तर प्रदेश पुलिस के एक सिपाही का वायरल हो रहा है. सिपाही को वायरल वीडियो में बंदरों को आम खिलाते देखा जा सकता है.


पुलिस कांस्टेबल का नाम मोहित है जो वर्दी पहने अपनी जीप में बैठा होता है और बंदर उससे आम मांगने लगते हैं. वीडियो में सिपाही को आम काटकर बंदरों को एक-एक कर देते दिखाया गया है. बंदर अपनी पीठ पर बच्चे को बैठाए आम लेता है और मजे से खाता है. सिपाही कुछ आम और काटकर दूसरी तरफ भी फेंकता है. इस भीषण गर्मी में कौन आम का लुफ्त नहीं लेना चाहेगा.


वीडियो को यूपी पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर साझा किया है के जरिए साझा किया है. वीडियो पोस्ट करते समय वीडियो के कैप्शन में लिखा हुआ है ' UP 112, सबके 'Mon-key'' समझें..अच्छे कामों को 'आम बात' बनाने के लिए वेल डन कांस्टेबल मोहित, पीआरवी1388 शाहजहांपुर".


वीडियो देखें: 






17 सेकंड की इस क्लिप ने सभी का दिल जीत लिया है. ऑनलाइन साझा (share)  किए जाने के बाद, वीडियो को 60 हजार (60.2k view) से अधिक बार देखा जा चुका है और अब तक साढ़े तीन हजार  (3560 likes) लोग वीडियो को पसंद कर चुके हैं.


यूजर्स ने की सिपाही की तारीफ


वीडियो पर नेटिज़न्स ने कई सकारात्मक प्रतिक्रियाएं (positive comments) दिए हैं. पुलिसकर्मी की मानवता और दया को देखकर नेटीजेंस का दिल बाग बाग हो रहा है और अभी लोग (user) पुलिसकर्मी को सैल्यूट कर रहे हैं. मानवता का जीता जागता उदाहरण इस सिपाही ने बंदरों के प्रति प्रेम  दर्शा कर दिया है.
ये भी पढ़ें:


Watch: Salute! ट्रैफिक पुलिस जवान ने जान पर खेलकर बचाई बच्चे की जान, वीडियो हुआ वायरल


Watch: ये बच्चे बंदर के हैं या इंसान के! वीडियो देखकर आप भी यही पूछेंगे