Stunt Viral Video: आए दिन सोशल मीडिया पर हमें स्टंटबाजी के कई वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. जहां एक ओर युवाओं के सिर पर स्टंट का भूत सवार है. वहीं दूसरी ओर वह सड़कों पर फुल स्पीड में बाइक चलाते हुए कई मौकों पर हादसे का शिकार हो जाते हैं. जिसके कारण कई बार आम जनता को भी इससे प्रभावित होना पड़ता है. फिलहाल पुलिस प्रशासन लगातार स्टंटबाजों पर कार्रवाई करते नजर आ रहा है.
हाल ही में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक युवक को अपनी बाइक पर स्टंटबाजी करना महंगा पड़ गया. जिस पर कार्रवाई करते हुए जहां एक ओर पुलिस ने उसकी बाइक को सीज कर दिया. वहीं दूसरी ओर स्टंट कर रहे युवा को अच्छा खासा ज्ञान भी दिया. जिसे देख यूजर्स सोशल मीडिया पर यूपी पुलिस की सराहना कर रहे हैं. यहीं कारण है कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
पुलिस को है स्टंटबाज की चिंता
इन दिनों युवाओं को स्टंटबाजी के साथ ही उसका वीडियो बनाकर यूट्यूब पर शेयर करने का चस्का लगा हुआ है. जिसके कारण आए दिन हम कई बाइकर्स को फुल स्पीड में बाइक चलाते देखते हैं. ऐसे में लखनऊ के गौतमपल्ली थाने के इंस्पेक्टर सुधीर कुमार ने सराहनीय कदम उठाया है. वीडियो में वह एक स्टंटबाज को समझाते नजर आ रहे हैं कि अगर उसके परिवार वालों को उसकी फिक्र नहीं है तो पुलिस प्रशासन को आपकी चिंता है.
बाइक हुई सीज
वीडियो में इंस्पेक्टर सुधीर कुमार शख्स से कहते हैं कि उसकी बाइक पर आगे-पीछे नंबर भी नहीं लिखा है, दूसरा वह उस पर स्टंट कर रहा है. जिसके वीडियो फोन में मिले हैं. इसके बाद उन्होंने कहा कि तुम्हारी चिंता भले ही तुम्हारे माता-पिता को नहीं है, लेकिन पुलिस चाहती है कि आप सुरक्षित रहें इसलिए आपकी बाइक को सीज किया जा रहा है. वीडियो को खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर एक लाख से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं वीडियो को देख यूजर्स उस पर कमेंट कर अपने रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा 'ऐसे छपरी ब्लॉगर को अरेस्ट करो'.
यह भी पढ़ेंः मेले में झूले पर शख्स ने दिखाया हैरतअंगेज स्टंट, छोटी सी गलती से जा सकती थी जान