Trending News: दुनियाभर में आए दिन सड़क हादसों में हजारों लोग अपनी जान गंवाते हैं. जिसका सबसे बड़ा कारण लापरवाह ढंग से सड़क पर वाहन को चलाना होता है. यातायात सुरक्षा हमेशा से ही कानून व्यवस्था बनाए रखने वाले पुलिस कर्मियों के लिए टेढ़ी खीर की तरह रही है. जिसमें आए दिन पुलिस की ओर से यातायात नियमों को फॉलो करने की बात कही जाती है.
हाल के दिनों में जहां सभी का ध्यान ट्रैफिक सिग्नल पर कम और मोबाइल में ज्यादा हो गया है तो ऐसे में पुलिस ने भी सोशल मीडिया का सहारा लेकर यातायात के लिए जागरुकता अभियान चलाना शुरू कर दिया है. इन दिनों देश के कई राज्यों की पुलिस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव दिखाई दे रही हैं. जिसमें उत्तर प्रदेश पुलिस भी शामिल है.
यूपी पुलिस ने अपनी नई पोस्ट में यातायात सुरक्षा के जागरुक करने के लिए बहुत ही प्यारा वीडियो शेयर किया है. जिसमें एक हिरण को सड़क पार करते समय वाहनों के निकलने का इंतजार और जेब्रा क्रॉसिंग पर ही सड़क को पार करते देखा जा रहा है. जिसने सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीत लिया है. पोस्ट को शेयर करने के लिए यूपी पुलिस काफी क्रिएटिव नजर आई है.
दरअसल वीडियो को शेयर करने के साथ ही यूपी पुलिस ने उसके कैप्शन को रचनात्मक बनाने के लिए शाहरुख खान और आलिया भट्ट की फिल्म 'डियर जिंदगी' के नाम को इस्तेमाल किया है. जो की यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींच रही है. कैप्शन में यूपी पुलिस ने लिखा 'डियर जिंदगी, जीवन अनमोल है, ट्रैफ़िक नियमों का उल्लंघन आपके लिए घातक हो सकता है. सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करें.'
इसे भी पढ़ेंः
Viral Video: सोशल मीडिया पर कुत्ते और बंदर की दोस्ती की लोग खूब कर रहे तारीफ, देखें वीडियो
Viral Video: बुलेट को भी आसानी से चुरा लेता है चोर, ऐसी बाइक चोरी नहीं देखी होगी