Mathura Police Viral Video: उत्तर प्रदेश पुलिस इन दिनों काफी तेजी से विवादों में घिरती दिख रह है. एक ओर प्रदेश में अपराध से जुड़े लोग बेखौफ होकर दिन-दहाड़े बंदुकें लहराते हुए किसी की भी जान लेने से पीछे नहीं हट रहे हैं. वहीं आए दिन उत्तर प्रदेश की पुलिस का बेरहम चेहरा सोशल मीडिया पर बेनकाब होते देखा जा रहा है. इसी कड़ी में एक और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसे लेकर उत्तर प्रदेश की मथुरा पुलिस विवादों में घिर गई है.
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है. जिसमें यूपी पुलिस के सिपाही और दारोगा की दबंगई को देखा जा रहा है. एक ओर सुरक्षा व्यवस्था में लगी उत्तर प्रदेश पुलिस जहां बड़े-बड़े अपराधियों पर लगाम कसने में नाकाम साबित हो रही है. वहीं दूसरी ओर यहीं पुलिस आम जनता पर अपना कहर ढा रही है. जानकारी के अनुसार मथुरा में श्रद्धालुओं की सुरक्षा में लगी पुलिस ने दो युवकों की बेरहमी से पिटाई कर दी है.
पुलिस की दबंगई
वायरल हो रही वीडियो को सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है. जिसे शेयर कर हर कोई पुलिस की दबंगई को लेकर सवाल उठा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक लगातार पुलिस वाले से उन्हें मारे जाने का कारण पूछ रहे हैं. वहीं पुलिस कर्मी लगातार थप्पड़ मारे जा रहा है. वीडियो में एक युवक को पुलिस कर्मी का थप्पड़ पड़ते ही जमीन पर गिरते देखा जा रहा है.
मथुरा पुलिस ने दी प्रतिक्रिया
वीडियो में कुछ स्थानीय लोगों के बीच बचाव करने के बाद उन युवकों को बचाते देखा गया. फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर जंगल में लगी आग की तरह वायरल हो रहा है. वहीं इस मामले में मथुरा पुलिस की ओर से जवाब दिया गया है. जिसमें मथुरा पुलिस का कहना है कि एक बाइक पर तीन युवक सवार थे, जो नो एंट्री में जबरदस्ती घुस रहे थे. जिसके बाद उन्होंने ही मारपीट शुरू की थी. फिलहाल पुलिस कर्मियों के आचरण और व्यवहार की भी जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ेंः Video: शख्स के कान में जा घुसी मकड़ी, पानी डालकर निकाली गई बाहर