Video: बोरी फटने के कारण सड़क पर बिखर गई बुजुर्ग शख्स की दाल, पुलिस ने आकर की मदद
Viral Video: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में बुजुर्ग शख्स की दाल सड़क पर गिरने के बाद पुलिस ने ट्रैफिक को रोककर दाल बिनने में मदद की है. यूजर्स यूपी पुलिस के इस सराहनीय कार्य की सराहना कर रहे हैं.
![Video: बोरी फटने के कारण सड़क पर बिखर गई बुजुर्ग शख्स की दाल, पुलिस ने आकर की मदद UP police Picked up pulses of an elderly man scattered on road Video: बोरी फटने के कारण सड़क पर बिखर गई बुजुर्ग शख्स की दाल, पुलिस ने आकर की मदद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/01/83ff19b030f1f0a3f30c078a7fe7a82e1680313158118212_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Viral Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर तमाम तरह के वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. जिनमें कई बार पुलिस से संबंधित वीडियो सामने आते हैं. जिनमें उनका क्रूर चेहरा देख हर कोई सहम जाता है. बीते समय में सड़क पर ट्रैफिक कंट्रोल करने के लेकर दूसरी किसी बात पर पुलिस वालों को अपनी वर्दी का गलत इस्तेमाल करते देखा गया है. फिलहाल हाल ही में एक ऐसा वीडियो आया है. जिसमें पुलिस के नेक काम को देख सभी उनकी सराहना कर रहे हैं.
दरअसल सोशल मीडिया पर सामने आई वीडियो में एक बुजुर्ग शख्स को सड़क को साफ करते हुए कुछ बिनते देखा जा रहा है. ठीक से देखने पर पता चल रहा है कि सड़क से दाल का बोरा ले जाते समय फटने के कारण दाल सड़क पर गिर गई. जिसके बाद वह बुजुर्ग शख्स सड़क पर गिरी दाल को बिनने लगा. इसके बाद उत्तप पुलिस ने जो किया, उसे देखने के बाद हर कोई उनकी सराहना करने के साथ ही उन्हें सलाम भी कर रहा है.
यह मेरठ (UP) के परतापुर की पुलिस है । अब्दुल चिचा का दाल का कट्टा फट गया । पुलिस का दारोगा और अन्य स्टाफ ट्रैफिक रोककर दाल वापिस कट्टे में भरवा रहे हैं ।
— Mukesh Tyagi (@mktyaggi) March 30, 2023
जब आप पुलिस के अत्याचारों की वीडियो वायरल करते हैं तो पुलिस की संवेदनशीलता की ऐसी वीडियो भी वायरल होनी चाहिए pic.twitter.com/uiZuiGkHEi
पुलिस ने की बुजुर्ग की मदद
वायरल हो रही वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है. इसे ट्विटर पर मुकेश त्यागी नाम के शख्स ने अपने अकाउंट से पोस्ट किया है. इस वीडियो के कैप्शन में बताया गया है कि उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में बुजुर्ग शख्स की दाल सड़क पर गिरने के बाद परतापुर पुलिस ने सड़क पर ट्रैफिक को रोककर दाल बिनने में मदद की है. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश पुलिस के इस सराहनीय कार्य की चर्चा हर तरफ होने लगी है.
यूजर्स कर रहे पुलिस की सराहना
फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर 68 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं यूजर्स लगातार अपने रिएक्शन कमेंट करते देखे जा रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा 'मेरठ पुलिस का अति सुन्दर और सराहनीय कार्य, प्रशंसा योग्य, मेरठ पुलिस का ह्रदय से आभार.' एक अन्य शख्स का कहना है कि अब बहुत ही कम ऐसे पुलिसवाले बचे हैं जिनमें इंसानियत और भाईचारा बचा है.
यह भी पढ़ेंः भारी बारिश के बाद ढह गई सोने की खदान, हैरतअंगेज अंदाज में निकलते दिखे फंसे मजदूर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)