Funny Video: सुई लगने के नाम पर बड़ों-बड़ों की हालत पतली हो जाती है. क्या बच्चे और क्या जवान, सभी सुई लगने की पीड़ा का अनुभव करने मात्र से ही डर जाते हैं. कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो ब्लड टेस्ट (Blood Test) करवाते समय बेहोश हो जाते हैं वहीं तो कुछ बच्चे की तरह चीखते-चिल्लाते भी हैं. COVID-19 वैक्सीन लगवाने से डरने वालों को हमने पेड़ों पर चढ़ते हुए भी देखा है. इस वायरल वीडियो में एक पुलिसकर्मी (Policeman) सुई लगने के नाम से इतना भयभीत हो गया कि जोर-जोर से दहाड़ मारकर रोने लगा.


ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक पुलिसकर्मी को बच्चे की तरह चिल्लाते और खून की जांच का विरोध करते देखा जा सकता है. वीडियो उत्तर प्रदेश के उन्नाव (Unnao, Uttar Pradesh) में एक पुलिस ट्रेनिंग कैंप का है. दरअसल इस पुलिसकर्मी को मेडिकल टेस्ट के लिए ब्लड सैंपल देना था. जैसे ही एक चिकित्सा सहायक कुर्सी पर बैठे इस पुलिसकर्मी के पास सीरिंज लेकर पहुंचा तो वो हाथ जोड़कर याचना करने लगा और रोने लगा.


वीडियो देखें:


 






देखा आपने इस पुलिसकर्मी का ब्लड सैंपल लेने के लिए, वहां मौजूद लोगों को कितने पापड़ बेलने पड़े. सुई लगने के बाद पुलिसकर्मी रोने (Policeman crying) लगा और अजीब आवाजें निकालने लगा, जिससे वहां मौजूद उसके साथी भी हँसने लगे. ये वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेज़ी से वायरल हो गया है और यूजर्स को खूब हंसा भी रहा है. यूजर्स ये देखकर हैरान भी हैं कि बंदूक चलाने वाला ये पुलिसकर्मी एक सुई से इस हद तक डर सकता है. 


ये भी पढ़ें:


Haridwar Kawad: नोटों से सजी कांवड़ लेकर दिल्ली से हरिद्वार पहुंचा युवक, जानिए कितने लगे हैं 500 के नोट


Trending: दूसरे की पत्नी को I like you का मैसेज भेजना ट्विटर यूजर को पड़ा भारी, मांगी मदद तो पुलिस ने दिया बढ़िया रिप्लाई