Trending UP Police LED Bulb Video: कानपुर में हाल ही में एक पुलिसकर्मी को, सोते हुए आदमी का मोबाइल चुराते वीडियो में देखा गया था. इस घटना के बाद यूपी पुलिस की किरकिरी होना अभी बंद भी नहीं हुई थी कि तब से ऐसा ही एक नया मामला सामने आने से उत्तर प्रदेश पुलिस पर उंगलियां उठने लगी हैं. दरअसल प्रयागराज के फूलपुर का एक सीसीटीवी फुटेज ऑनलाइन सामने आया है जिसमें एक दरोगा एलईडी बल्ब चोरी कर लेता है.


वायरल हो रहा सीसीटीवी फुटेज (Viral Daroga CCTV Footage) पिछले हफ्ते का है, जब यूपी में एक पुलिसवाला एक एलईडी बल्ब चोरी कर फरार हो गया था. वीडियो में पुलिसकर्मी बल्ब के पास घूमने का नाटक करता दिखाई देता है, फिर उसके पास जाता है. पुलिसवाला धीरे से बल्ब खोलता है और अपने पास रख लेता है. हालांकि, अब वायरल हो रहे इस वीडियो ने चोरी की इस घटना को सबके सामने लाकर रख दिया है.


वीडियो देखिए:



वीडियो पर लोगों ने कसा तंज


थाना फूलपुर जनपद प्रयागराज में तैनात इस उपनिरीक्षक यानी दरोगा का चोरी का वीडियो ऑनलाइन वायरल हो गया है. लोग वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि, "दरोगा ने एलईडी बल्ब चुराकर जेब में रख लिया, उन्हें नहीं पता था कि उनकी हरकत सीसीटीवी में कैद हो रही है." एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि, "इस घटना ने पुलिस विभाग की छवि धूमिल की है." एक अन्य यूजर ने कहा कि, "उपनिरीक्षक की पहचान करके चोरी का मुकदमा दर्ज कराया जाना चाहिए."


सस्पेंड हुए दरोगा


फूलपुर का ये वीडियो (Phoolpur Viral Video) दशहरे में होने वाले भरत मिलाप के समय का बताया जा रहा है. इसी समय इस पुलिसकर्मी की ड्यूटी मेले में लगी हुई थी जब इसने इस छोटी चोरी की घटना को अंजाम दिया. अब चोरी तो चोरी ही होती है, चाहे वो बड़ी हो या छोटी. चोरी की है तो उसका परिणाम तो भुगतना ही पड़ता है. बिलकुल यही इस पुलिसकर्मी के साथ भी हुआ. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिसकर्मी को एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया है और मामले की पूरी जांच करने का आदेश दिया है.


क्या कहा है दरोगा ने..


हालांकि, आरोपी दरोगा ने अपना पक्ष रखते हुए, इस इल्जाम को सिरे से नकार दिया है. उन्होंने दलील दी है कि रात में ड्यूटी के वक्त उन्हें झपकी आने लगी. बल्ब की रोशनी उनके चेहरे पर पड़ रही थी और वहां आसपास बल्ब ऑफ करने की जब कोई स्विच नहीं दिखा तो परेशान होकर बल्ब को ही उन्होंने निकाल दिया. उन्होंने आगे बताया कि बल्ब निकालने के बाद वहीं दुकान के पास ही रख भी दिया था. उन्होंने कोई भी चोरी नहीं की थी, लेकिन फिर भी दरोगा की दलीलें अनसुनी कर दी गई हैं और उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है.


ये भी पढ़ें:


सोते हुए आदमी का मोबाइल चुराते सिपाही का Video वायरल