UPSC Civil Services Results 2023: देश की सबसे कठिन परीक्षा यूपीएससी सिविल सर्विसेज 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. स बार सिविल सर्विसेज की परीक्षा में आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप किया है. वहीं, दूसरे स्थान पर अनिमेष प्रधान हैं. जबकि तीसरे स्थान पर दोनुरु अनन्या रेड्डी हैं. इस बार आयोग की तरफ से 1016 अभ्यर्थियों का फाइनल रूप से चयन किया गया है. हालांकि, कई छात्र ऐसे भी हैं, जिन्हें फिर इस बार सफलता नहीं मिल पाई. इस बार की परीक्षा में उन्हें सिर्फ निराशा हाथ लगी है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर Kunal R. Virulkar ने अपना दर्द बयां किया है. 


कुणाल ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "मैंने 12 बार प्रयास किया. इसमें से 7 बार मेन एग्जाम और 5 इंटरव्यू तक पहुंचा. लेकिन फिर इस बार मेरा चयन नहीं हो पाया. शायद जिंदगी का दूसरा नाम ही संघर्ष हैं." @kunalrv नाम के हैंडल से शेयर किए गए इस पोस्ट पर खबर लिखे जाने तक 4 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वहीं, कई यूजर्स ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. लोगों ने एसपीरेंट से हार ना मानने की अपील की है. 






 


पोस्ट पर यूजर्स ने यूं किया रिएक्ट 


इस पोस्ट पर लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "संघर्ष पथ में जो भी मिला- ये भी सही वो भी सही." एक और यूजर ने लिखा, "जिंदगी बची कहां है, सारी एटेम्पट में निकल गई." वहीं, एक और यूजर ने लिखा, "संघर्ष करते रहिए, हमें आप पर गर्व है."














ये भी पढ़ें-


Who Was Sarabjit Singh: कौन थे सरबजीत सिंह, जिनकी पाकिस्तान की जेल में कर दी गई थी निर्मम हत्या?