UPSC Topper Ishita Kishore: इशिता किशोर ने यूपीएससी सीएसई 2022 की परीक्षा में टॉप किया है. इशिता उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा की रहने वाली हैं. उन्होंने इस परीक्षा में अपने तीसरे अटेंप्ट में सफलता हासिल की है. इशिता ने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई दिल्ली के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से की है. टॉपर बनने के बाद इशिता के बारे में हर इंसान जानना चाहता है, लोग जानना चाहते हैं कि आखिर वो टॉपर कैसे बनीं. इसके साथ ही लोग उनके सोशल मीडिया हैंडल पर भी जा रहे हैं. तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि इशिता किशोर ट्विटर पर किन खास लोगों को फॉलो करती हैं.


सिर्फ 28 लोगों को फॉलो करती हैं इशिता


ट्विटर पर इशिता को लगभग 16 हजार लोग फॉलो करते हैं, लेकिन वो महज 28 लोगों को ही फॉलो करती हैं. इनमें कुछ बड़े नामों की बात करें तो वो हैं, पीएम मोदी, शशि थरूर, रविश कुमार, इंडियन डिप्लोमेसी, रजत शर्मा, भारत की राष्ट्रपति, विदेश मंत्री एस जयशंकर, पीआईबी इंडिया, आईएएस एसोसिएशन और कई अन्य लोगों और संस्थाओं को इशिता अपने ट्विटर पर फॉलो करती हैं. हालांकि, हम यहां आपको यह बता दें कि एबीपी न्यूज ये पुष्टि नहीं करता है कि यह इशिता का ऑफिशियल अकाउंट है. इशिता नाम से ट्विटर पर कई अकाउंट हैं, लेकिन ये 2022 में बना है और ज्यादातर लोगों ने इसी को फॉलो किया है, इसलिए हमने भी इस अकाउंट को चुना.



लड़कियों ने मारी बाजी


UPSC CSE 2022 की परीक्षा में इस बार लड़कियों ने बाजी मार ली है. इस बार टॉप 5 में चार लड़किया हैं. इसमें से इशिता किशोर ने टॉप किया है और दूसरे नंबर पर गरिमा लोहिया हैं और तीसरे नंबर पर उमा हरित एन हैं. वहीं चौथे नंबर पर स्मृति मिश्रा हैं. जबकि पांचवें नंबर पर मयूर हजारिका हैं.


ऐसे करें UPSC का रिजल्ट चेक



  1. नतीजे देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी upsc.gov.in पर.

  2. यहां होमपेज पर Examination या Results सेक्शन में जाएं.

  3. ऐसा करने पर जो पेज खुले उस पर UPSC Final Result पर क्लिक करें.

  4. ऐसा करते ही फिर आपको एक नये पेज पर भेज दिया जाएगा.

  5. यहां अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स जैसे रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और दूसरे डिटेल डालें.

  6. ये डिटेल डालकर सबमिट कर दें.

  7. ऐसा करने के बाद download के ऑप्शन पर क्लिक करें.

  8. इतना करते ही नतीजे आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएंगे.


ये भी पढ़ें: UPSC Topper Ishita Kishore: इशिता किशोर ने किया यूपीएससी सीएसई 2022 टॉप, यहां देखें पूरी लिस्ट