दुनिया भर में कब क्या हो रहा है, यह सब सोशल मीडिया के माध्यम से पता चल जाता है. आए दिन कुछ न कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है. कुछ वीडियो ऐसी होती है, जो लोगों को सोचने पर मजबूर कर देती है.


उलटे टायर वाली कार


आपने कभी उलटे टायर वाली गाड़ी चलते देखी है? अगर नहीं तो ये खबर आपके लिए है. एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. बता दें कि इस वीडियो में एक कार ट्रैफिक के बीच में उल्टी खड़ी है, मतलब इस कार में टायर नीचे नहीं बल्कि कार के ऊपर है.


आश्चर्यजनक दृश्य


बता दें की इस वीडियो में एक कार को ट्रैफिक के बीच उल्टा खड़ा देखा गया है. इस कार के टायर नीचे नहीं बल्कि ऊपर की तरफ है, जिसे देख हर कोई हैरान हो गया है. इस वीडियो में आश्चर्यजनक दृश्य कैद किया गया है. जानकारी के मुताबिक इस कार को अमेरिका की सड़कों पर घूमते हुए देखा गया है.


वीडियो में कार के अंदर एक लड़की और लड़का बैठा हुआ है. जिसमे लड़की वीडियो बनाते हुए नजर आई है. ट्रैफिक सिग्नल खुलते ही दोनों गाड़ी के साथ आगे बढ़ जाते हैं. इस नजारे को देख आसपास के लोग तो हैरान है ही साथ ही सोशल मीडिया पर भी लोग हैरान हो गए हैं.






वायरल हुई वीडियो


सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को इंस्टाग्राम यूजर car_repair_usa ने शेयर किया है. यह वीडियो 7 दिन पहले इंस्टाग्राम पर डाला गया है. जिस पर कुल 272,783 लाइक आए हैं और इसे अभी तक 5.5 मिलियन लोगों ने देखा है. इस पर अभी तक 870 से ज्यादा कमेंट आए हैं.


यूजर ने किए कमेंट


वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट किया है, एक यूजर ने लिखा है कि- "ये कार एक महिला की तरह है". वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है कि- "अगर सड़क में कोई ऊबड़ खाबड़ हो तो क्या होगा?" एक और यूजर कमेंट कर लिखता है कि- "इसे AI टेक्नोलॉजी कहते हैं... किसी भी चीज को वास्तविक बना देता है". फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है और लोग इसे देख अपनी राय साझा कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें- Unique Wedding: वरमाला पहनाने के लिए दूल्हे ने कर दिया कुछ ऐसा, देखकर नहीं रुकेगी आपकी हंसी​