अमेरिकी राजदूत पर चढ़ा दिवाली का खुमार, बॉलीवुड गानों पर जमकर किया डांस- वीडियो वायरल
अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी भी दिवाली के मौके पर जमकर डांस करते दिखे, उनके साथ पूरा एक ग्रुप डांस कर रहा था और वे इसकी सदारत कर रहे थे. वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Diwali Celebration: दिवाली का वक्त है और हर तरफ लोग जश्न में डूबे हुए हैं. हर गली मोहल्ले से लेकर बड़ी बड़ी इमारतें तक दिवाली के लिए सज चुकी हैं. ऐसे में दिल्ली में स्थित अमेरिकी दूतावास में भी शानदार दिवाली मनाई गई और लोगों ने इस दौरान जमकर डांस किया. इस दौरान भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी भी दिवाली के मौके पर जमकर डांस करते दिखे, उनके साथ पूरा एक ग्रुप डांस कर रहा था और वे इसकी सदारत कर रहे थे. वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं.
अमेरिकी राजदूत ने किया दिवाली पर शानदार डांस
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास में बॉलीवुड के गाने हुस्न तेरा तौबा तौबा पर डांस करते हुए दिख रहे हैं. वे इतने जोश में डांस कर रहे हैं मानों इस डांस की प्रेक्टिस वो कई हफ्तों से कर रहे हों. काला चश्मा लगाकर और लाल रंग का कुर्ता पायजामा पहन कर एरिक गार्सेटी एक दम भारतीय लुक में दिखाई दे रहे हैं.
इस दौरान स्टेज पर उनके साथ कई सारे लोग डांस करते हुए दिख रहे हैं जो डांस स्टेप में उन्हें फॉलो कर रहे हैं. उनके पीछे साड़ी पहने कई सारी लड़कियां खड़ी हैं जो उनका साथ देती हुई दिखाई दे रही है, और यह डांस एक बड़े से मंच पर किया जा रहा है जो दिखने में काफी ग्रेंड लग रहा है.
US Ambassador to India Eric Garcetti (@USAmbIndia) at the Embassy Diwali party.@ITGGlobal @IndianEmbassyUS @USAndIndia #TaubaTauba pic.twitter.com/XkSSeWa4fL
— Geeta Mohan گیتا موہن गीता मोहन (@Geeta_Mohan) October 30, 2024
यह भी पढ़ें: घर में रखे जेवरों पर हाथ साफ कर गए दिवाली की सफाई करने आए लोग, ऑनलाइन की थी बुकिंग
तौबा तौबा गाने पर जमाया रंग
विक्की कौशल की फिल्म बैड न्यूज के चार्टबस्टर गाने 'तौबा तौबा' ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था, फैंस ने फेमस डांस स्टेप्स को फिर से बनाया और वीडियो ऑनलाइन शेयर किए, बस उसी को एरिक गार्सेटी ने भी फॉलो किया. करण औजला द्वारा गाया गया यह गाना शानदार म्यूजिक और स्किल्स के शानदार मूव्स से भरा है. तृप्ति डिमरी और एमी विर्क की यह फिल्म 19 जुलाई को रिलीज हुई थी जो सुपरहिट हुई थी.
यह भी पढ़ें: ये है दुनिया की सबसे छोटी खुदाई मशीन! एक्सकेवेटर की खासियत जान हैरान रह जाएंगे आप
यूजर्स ने की तारीफ
वीडियो को @Geeta_Mohan नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक हजारों बार देखा जा चुका है. सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...देखकर अच्छा लगा, शानदार मूव्स थे. एक और यूजर ने लिखा...बॉलीवुड के गानों का हर कोई दीवाना है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...क्या बात है सर जी, शानदार डांस.
यह भी पढ़ें: हम तो चले मोमोज बेचने! इस मोमोज वाले की एक दिन कमाई जान बोले यूजर्स, आप भी पकड़ लेंगे अपना सिर