अमेरिका में एक महिला को एक ऐसी दिल की दुर्लभ बीमारी हुई है, जिसकी वजह से उसकी पल्स को चलाने के लिए बैटरी की जरूरत पड़ती है. अगर इस महिला को लेकर ये कहें कि उसकी जिंदगी बैटरी पर निर्भर है, तो गलत नहीं होना चाहिए. 30 साल की सोफिया हार्ट बोस्टन शहर की रहने वाली है. सोफिया का 'लेफ्ट वेंट्रिकुलर असिस्ट डिवाइस' (LVAD) की सर्जरी हुई है, जिसके जरिए उसका दिल एक मशीन के जरिए धड़कता है. 


सोफिया को 'इरिवर्सिबल डाइलेटेड कार्डियोमायोपैथी' नाम की बीमारी है. ये हृदय की मांसपेशियों की एक बीमारी है. इसके चलते उसका दिल धड़क नहीं पाता है और इस काम के लिए ही उसके शरीर में दिल धड़काने वाला डिवाइस लगाया गया है. LVAD डिवाइस सोफिया के दिल को धड़काता है. सोफिया ने अपनी जिंदगी से जुड़ी ये अहम जानकारी सोशल मीडिया पर दी है. उन्हें दुनियाभर से लोगों का सपोर्ट भी मिल रहा है और लोग उनके जिंदा रहने के उनके जज्बे को सलाम कर रहे हैं.


पिछले साल हुई ओपन हार्ट सर्जरी


अमेरिकी महिला सोफिया ने बताया, 'हैलो मैं सोफिया हूं और मैं बैटरी पर चलती हूं. सच कहूं तो मेरा दिल नहीं धड़कता है. मैं बिना पल्स वाली इंसान हूं. ये बिल्कुल सच है. मैं झूठ नहीं बोल रही हूं.' सोफिया ने पिछले नवंबर में अपनी ओपन हार्ट सर्जरी के बारे में जानकारी दी. उसने बताया कि किस तरह एक बैटरी और रिमोट उसकी जिंदगी को थामे हुए हैं. उसका कहना है कि ये लगातार चल रहा प्रोसेस है. उसने ये भी बताया कि जिंदा रहने के लिए उसे हार्ट ट्रांसप्लांट की भी जरूरत है.



घर पर पावर आउटलेट से चार्ज करती है डिवाइस


सोफिया की दिल की बीमारी में तब मालूम चला, जब वह एक अस्तबल में काम कर रही थी. उसने बताया कि वह उस समय थकी हुई महसूस करती थी. उसने बताया, 'मैं दिमाग से थकी हुई नहीं थी, लेकिन मेरा शरीर थका हुआ था.' सोफिया ने बताया कि जब भी वह घर पर होती है, तब वह अपने डिवाइस को दीवार पर लगे एक पावर आउटलेट से कनेक्ट कर देती है, जो उसे चार्ज करने का काम करता है. ये पावर आउटलेट काफी लंबे तार वाला है. 


हालांकि, जब उसे घर से बाहर जाना होता है, तो वह दो बैटरी का इस्तेमाल करती है. इनके जरिए ही वह इस डिवाइस को चार्ज कर पाती है. इमरजेंसी में ये बैटरी ही उसे जिंदा रखने का काम करते हैं. एक तरीके से ये महिला पूरी तरह से बैटरियों पर निर्भर है.


ये भी पढ़ें: समुद्र में सर्फिंग कर रहा था शख्स, पीछे से आई व्हेल और घसीटकर ले गई पानी के भीतर, देखें खौफनाक वीडियो