एप्पल के प्रोडक्ट इतने ज्यादा महंगे होते हैं कि अगर छोटा सा प्रोडक्ट भी गुम हो जाए, तो बहुत दुख होता है. भले ही वह छोटा सा प्रोडक्ट एयरपोड ही क्यों न हो. क्वालिटी अच्छी होने की वजह से एप्पल अपने प्रोडक्ट्स के अच्छे-खासे पैसे भी लेता है. इसलिए हर कोई एप्पल प्रोडक्ट खरीदने के बाद उसे बहुत ज्यादा संभाल कर रखता है. हालांकि, अगर आपका प्रोडक्ट गुम हो जाए या फिर किसी नाले या गटर में गिर जाए, तो आप क्या करेंगे. जाहिर है आप उसे उठाने तो नहीं जाएंगे. लेकिन हर कोई ऐसा नहीं होता. कुछ लोग एप्पल प्रोडक्ट को निकालने के लिए गटर तक में घुसने को तैयार हो जाते हैं.
इन दिनों इंस्टाग्राम पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स अपने एयरपोड को वापस पाने के लिए गटर में उतरने को भी तैयार हो गया. वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स किस कदर खुले, गंदे और बदबूदार गटर में कूद जाता है. इस वीडियो को जिस किसी ने भी देखा, वह यह सोचकर दंग रह गया कि कोई ऐसा कैसे कर सकता है.
वीडियो में क्या है?
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति का एयरपोड गटर में गिर जाता है. वह इसकी परवाह किए बिना कि वहां बदबू और गंदगी होगी, तुरंत उसमें घुस जाता है. वह भीतर जाता है और तुरंत अपना एयरपोड उठाता है और फिर कुछ सेकंड्स के भीतर ही बाहर आ जाता है. इस दौरान उसे रास्ते से गुजर रहे अन्य लोगों से बातचीत करते हुए भी देखा जाता है. लोग उससे मजाकिया अंदाज में कुछ सवाल भी पूछ लेते हैं.
लोगों ने उड़ाया मजाक
इंस्टाग्राम पर शेयर किए जाने के बाद से ही ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है. सोशल मीडिया यूजर्स ने इस शख्स की तारीफ भी की है. जबकि कुछ लोगों ने उसका मजाक भी बनाया है. एक यूजर ने कमेंट किया कि लोग बेहद ही कम पैसों में गटर की सफाई करते हैं. फिर क्यों ये आदमी दो मिनट के लिए इसके भीतर घुसा. एक अन्य यूजर ने लिखा कि मुझे ये देखकर हैरानी नहीं हो रही है कि लोग इस हद तक जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: रिलेशनशिप नहीं, बल्कि इस काम के लिए यूज हो रहा Tinder, सर्वे के नतीजों ने लोगों को चौंकाया