Trending Internet Connection: अमेरिका में रहने वाले जारेड मौच को तब झटका लगा जब इनको करीब $50,000 (40 लाख रुपये) का ब्रॉडबैंड कनेक्शन का बिल (Broadband Connection Bill) थमाया गया. इसके बाद इस शख्स ने अपने घर तक वेब एक्सेस बढ़ाने के लिए खुद का फाइबर ब्रॉडबैंड (Fibre Broadband) बना डाला.


जारेड मौच ने सिर्फ अपने लिए कंपनी शुरू की, हालांकि उनके पड़ोसियों ने भी इस ऐप को साइन अप करना शुरू कर दिया क्योंकि वो भी अन्य मौजूद इंटरनेट सर्विसेज के लंबे बिल से तंग आ चुके थे. मौच के बनाए ब्रॉडबैंड से कस्टमर 100 MBPS तक और अनलिमिटेड डेटा $55 (4300 रुपये) प्रति माह पर इस्तेमाल कर सकते हैं.


दरअसल मौच इतनी भारी दरों पर 1.5 एमबीपीएस की धीमी इंटरनेट स्पीड होने से तंग आ चुके थे इसलिए उन्होंने लगभग पांच साल पहले अपनी जमीन पर ISP (Internet Service Provider) का निर्माण कार्य शुरू किया.


क्या-क्या आई परेशानियां


कोई भी काम शुरू करने पर अड़चने आना स्वाभाविक होता है, मौच के साथ भी यही हुआ. मौच ने बताया है कि मुख्य अमेरिकी ब्रॉडबैंड कंपनियों उनके क्षेत्र में तेज़ नेटवर्क का विस्तार नहीं कर रही थी जिसके बाद उन्हें अपने घर पर हाई-स्पीड इंटरनेट (High Speed Internet) प्राप्त करने के लिए एक टेलीफोन कंपनी शुरू करनी पड़ी."


मौच ने इंटरनेट की दिग्गज कंपनी कॉमकास्ट से अपने नेटवर्क का विस्तार करने का आग्रह किया था, लेकिन उन्होंने उसे 50,000 डॉलर (40 lakh Rupees) की एक बड़ी राशि का हवाला दिया. तब मौच को लगा कि वो कंपनी को अपने नेटवर्क का विस्तार करने के लिए भुगतान क्यों करें जबकि उन्हें ज्यादा कुछ नहीं मिलेगा.


कैसे हुए सफल


ये पूरा खेल आसान नहीं था मगर इसलिए संभव था क्योंकि मौच अपने दिन के काम में एक नेटवर्क इंजीनियर के रूप में काम करता है जिससे उसे कंपनी वाशटेनॉ फाइबर प्रॉपर्टीज शुरू करने की अनुमति मिलती है. जिसके बाद उनके पड़ोसियों ने भी उनका ब्रॉडबैंड इस्तेमाल करना शुरू कर दिया.


मालामाल हुआ मौच


आज उनके करीब 70 पड़ोसी मौच के ब्रॉडबैंड नेटवर्क का इस्तेमाल करते हैं और अब सरकार ने उन्हें अतिरिक्त 600 घरों की सेवा के लिए अनुदान राशि दी है. अब ये ग्राहक इस नई सेवा को 100 एमबीपीएस की स्पीड के साथ असीमित डेटा का इस्तेमाल सिर्फ 4300 रूपये देकर कर सकते हैं जो मौजूदा दरों से कई गुना कम है और स्पीड के तो क्या कहने. रिपोर्ट के अनुसार, सरकार और मौच के बीच ये सौदा 20 करोड़ रुपए में हुआ है. पहले इंटरनेट स्पीड और भारी बिल से परेशान मौच को अब अपने खुद के बनाए ब्रॉडबैंड नेटवर्क (Broadband Network) की बदौलत मोटी कमाई भी हो रही है.


ये भी पढ़ें:


Trending: वैज्ञानिकों ने बनाया ऐसा कृत्रिम हाथ जो सांसों से होगा कंट्रोल


Viral Post: इस जोक को समझने में Anand Mahindra को लग गए कुछ पल, देखते हैं आप कितनी देर में समझते हैं