Video: 'बचपन का प्यार' गाने पर अमेरिकी शख्स ने किया शानदार डांस, सोशल मीडिया पर वायरल
एक अमेरिकी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने बचपन का प्यार रीमिक्स पर जबर्दस्त डांस किया है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
हाल के दिनों में एक वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में बचपन का प्यार जानू भूल न जाना गाने को गांव के एक लड़के ने अपने अंदाज में गाया था. इस वीडियो का क्रेज अब तक बना हुआ है. सोशल मीडिया पर हजारों लोग सहदेव नाम के इस लड़के के वायरल वीडियो के साथ अपने-अपने अंदाज में वीडियो और मीम्स बना रहे हैं. अब इसी वीडियो पर एक्ट करने वालों में एक अमेरिकी रिकी पौंडका नाम भी जुड़ गया है. रिकी पोंड ने इसी गाने पर शानदार वीडियो बनाया है. यह वीडियो भी देखते-देखते वायरल हो गया है. रिकी पौंडके बचपन का प्यार गाने पर किए गए जबर्दस्त डांस ने सोशल मीडिया पर लोगों को दीवाना बना दिया है. वीडियो में रिकी पौंडने बचपन का प्यार गाना पर ऐसा एक्सप्रेशन दिया है कि लोग इनकी प्रशंसा करने से नहीं थकते. पहले तो वे अपने शारीरिक हाव-भाव से लोगों का दिल जीतते हैं इसके बाद बॉलीवुड स्टाइल में जबर्दस्त डांस करते हैं.
बॉलीवुड स्टाइल में किया डांस लोगों को भाया
इस वीडियो को रिकी पौंडने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, पता नहीं मैंने कैसा किया है @abcddancefactory से प्रेरित होकर बस थोड़ा सा मजा किया है. पसंद आए तो लाइक या कमेंट जरूर कीजिएगा और बताएगा कि आप इस डांस के बारे में क्या सोचते हैं. उनके इस संदेश पर कई लोगों ने कमेंट्स किया है. एक यूजर ने लिखा है कि यह बचपन का प्यार शानदार है. एक अन्य यूजर ने लिखा, आपने जो किया वह शानदार है. करीब सैंकड़ों लोगों ने रिकी पौंड के कमेंट्स सेक्शन में कई कमेंट्स दिए हैं. रिकी पोंड सोशल मीडिया पर्सनेलिटी हैं और बॉलीवुड गानों पर अक्सर थिरकते हुए पोस्ट करते रहते हैं.
असली वीडियो सहदेव का
बचपन का प्यार गाने पर सबसे पहले एक बच्चे का वीडियो 3 जुलाई को ऑनलाइन शेयर किया गया था. छत्तीसगढ़ के एक स्कूल के सहदेव नाम के एक लड़के ने स्कूल में ही इस गाने को गाया था. बचपन का प्यार जानू भूल मत जाना. सोशल मीडिया पर सहदेव का यह वायरल वीडियो लोगों को इतना पसंद आया कि इसे अब तक लोगों ने 90 लाख बार देखा है जबकि 45 लाख लोगों ने इसे लाइक किया है. वैसे इस गाने को लड़के ने 2018 में गाया था. अब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी इस बच्चे को सम्मानित किया है.
ये भी पढ़ें-
Tokyo Olympics 2020 Live: दीपिका कुमारी क्वार्टर फाइनल में पहुंची, मनु भाकर पर हैं नज़रें
India vs Sri Lanka: श्रीलंका ने रचा इतिहास, पहली बार भारत के खिलाफ जीती टी20 सीरीज़