Trending: प्राकृतिक आपदा (Natural Calamity) के समय आने वाली मुसीबत का वीडियो अकसर सोशल मीडिया पर वायरल होता रहता है जिसे देखकर रूह कांप जाती है. अमेरिका के एरिजोना (Arizona, United States) में बाढ़ के पानी में कार के फंसने से एक महिला को बचाए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है.


वीडियो में देखा जा सकता है कि बाढ़ के पानी में लाल रंग की कार फंसी हुई है और एक पुलिस अधिकारी कार के अंदर फंसे ड्राइवर से बात करने की कोशिश कर रहा है. रेस्क्यू के दौरान पुलिस अधिकारी, कार के अंदर फंसी महिला से बाहर कदम रखने की अपील करते हैं. पुलिस अधिकारी, पीले रंग की नली को कार के चारों ओर लपेटते हुए भी देखे जाते हैं ताकि पानी के तेज प्रवाह से इसे बहने से रोका जा सके.


वीडियो देखें







कुत्ता भी था कार में मौजूद


वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि जैसे ही उस महिला को बाहर निकाला जाता है वो चिल्लाती है और अधिकारियों को कार में एक कुत्ते के होने की बात बताती है. अधिकारियों ने कुत्ते की तलाश की, लेकिन वो असफल रहे. वाहन में सवार व्यक्ति को बचा लिया गया, लेकिन अफसोस उसका कुत्ता नहीं मिला.


पुलिस ने शेयर की ये क्लिप


एजे पुलिस विभाग ने 30 जुलाई को ट्विटर पर इस क्लिप को कैप्शन के साथ शेयर किया कि, "28 जुलाई, 2022 को अपाचे जंक्शन पुलिस विभाग ने बाढ़ से संबंधित सेवा के लिए 24 अलग-अलग कॉलों का जवाब दिया. यह घटना आप एजेपीडी अधिकारी बॉडी कैमरा (Body Camera) में देखेंगे. वीक वाश में फंसे एक मोटर यात्री के बचाव से है."


ये भी पढ़ें:


Trending: छुट्टी से लौटने के बाद महिला ने खोला अपना सूटकेस, सामने जो दिखा उससे उड़े होश


Watch: पहली बार फिल्म Wall E के चर्चित Pixar Robot से मिला एक बच्चा, देखिए उसका क्यूट रिएक्शन