(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Watch: गर्भपात पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ न्यूयॉर्क में प्राइड मार्च का आयोजन
America Trending: अमेरिका में गर्भपात के अधिकार कानून को सुप्रीम कोर्ट ने समाप्त कर दिया है. इस फैसले का पूरे देश में विरोध हो रहा है. लोगों का कहना है कि ये फैसला संवैधानिक मूल्यों के खिलाफ है.
Right To Abortion: अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने बीते शुक्रवार को बड़ा फैसला सुनाते हुए गर्भपात के अधिकार (Right To Abortion) को समाप्त कर दिया है. इस कानून के तहत अमेरिकी महिलाओं के पास अधिकार था कि वे गर्भपात करने या न कराने का खुद फैसला ले सकती हैं.
इसी के साथ अदालत ने लगभग 50 साल पुराने 1973 के ऐतिहासिक "रो वी वेड" के फैसले को पलट दिया, जिसने महिला के गर्भपात के अधिकार को सुनिश्चित किया और कहा था कि अलग-अलग राज्य स्वयं प्रक्रिया को अनुमति दे सकते हैं या प्रतिबंधित कर सकते हैं.
“The attack on abortion is connected the entire attack on bodily autonomy & equal rights.”@alexismcgill @PPFA kicks off @NYCPride with clarity about what’s at stake.#StonewallWasARiot#BansOffOurBodies pic.twitter.com/4q36qsU17e
— Comptroller Brad Lander (@NYCComptroller) June 26, 2022
प्राइड मार्च का आयोजन
अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ न्यूयॉर्क में 26 जून को प्राइड मार्च का आयोजन किया गया. मार्च के आयोजकों ने कोर्ट के फैसले को खतरनाक बताया और कहा कि ये परेशान करने वाला है. इससे समाज में गलत संदेश जाएगा. उन्होंने कहा कि ये संवैधानिक अधिकारों और स्वतंत्रता को खतरे में डालता है.
क्या कहा सुप्रीम कोर्ट ने?
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि संविधान गर्भपात का कोई संदर्भ नहीं देता है और ऐसा कोई अधिकार किसी भी संवैधानिक प्रावधान द्वारा निहित रूप से संरक्षित नहीं है. 1973 के फैसले को पलटने से फिर से अलग-अलग अमेरिकी राज्यों को गर्भपात पर प्रतिबंध लगाने की अनुमति मिल जाएगी. कम से कम 26 राज्यों से ऐसा तुरंत या जल्द से जल्द करने की उम्मीद है.
गर्भपात का मुद्दा क्यों उठा?
दरअसल, हाल ही में अमेरिका (America) में गर्भपात (Abortion) कराने के मामलों में काफी तेजी हुई है. महिलाओं को गर्भपात का अधिकार दिया जाए या नहीं इसमें धार्मिक कारक भी शामिल रहे हैं. ये रिपब्लिकन्स (कंजरवेटिव) और डेमोक्रेट्स (लिबरल्स) के बीच विवाद का मुद्दा भी रहा है. ये विवाद 1973 में सुप्रीम कोर्ट (US Supreme Court) में पहुंच गया था जिसे रो बनाम वेड केस (Roe V Wade Case) के नाम से जाना जाता है.
ये भी पढ़ें- Viral: कलाबाज़ी खाते इस नन्हे उस्ताद ने हर किसी को किया हैरान, आप भी देखिए ये वीडियो
ये भी पढ़ें- Watch: कुश्ती में बहन को हारते देख भाई ने किया कुछ ऐसा, दिल जीत लेगा ये वीडियो