Viral Video: 15 साल के बच्चे को मारकर किया लहूलुहान, स्पाइडर-मैन का ड्रेस पहनने पर हुआ हमला
New York Viral Video: अमेरिका में एक बच्चे को स्पाइडर मैन का ड्रेस पहनना भारी पड़ गया. बच्चे पहले तो बहला-फुसलाकर एक पार्क में बुलाया गया और फिर उस पर हमला किया गया.
![Viral Video: 15 साल के बच्चे को मारकर किया लहूलुहान, स्पाइडर-मैन का ड्रेस पहनने पर हुआ हमला us teen wearing spider man costume gets attacked in Hudson Falls New York video viral Viral Video: 15 साल के बच्चे को मारकर किया लहूलुहान, स्पाइडर-मैन का ड्रेस पहनने पर हुआ हमला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/05/82d4a623f7c2412160f5bbb86911ca661688560519185708_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
New York Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर बच्चों के बीच मारपीट का वीडियो देखा गया है. कई बार बच्चे अपने सुपरहीरो के किरदार वाला ड्रेस पहनकर ठीक उसी हीरो के जैसे एक्टिंग करते नजर आते हैं. कई ऐसे वीडियो वायरल हो चुके हैं, जिसमें बच्चे स्पाइडर मैन का ड्रेस पहनकर सड़कों पर घूमते नजर आए हैं.
अमेरिका में एक बच्चे को स्पाइडर मैन का ड्रेस पहनना भारी पड़ गया. दरअसल न्यूयॉर्क में 15 साल के बच्चे ने स्पाइडर मैन की ड्रेस पहनी तो उस पर हमला कर दिया गया. इस वीडियो को देखकर किसी को भी गुस्सा आ सकता है.
बच्चे की नाक पर किया हमला Video Viral
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक पीड़ित बच्चा हडसन फॉल्स के एक मिडिल स्कूल का छात्र है, जिसका नाम आयडिन पेडोन है. उसे कथित तौर पर कई बच्चे बहला-फुसलाकर एक पार्क में ले गए जहां पहले तो उसका मजाक उड़ाया गया और फिर उसकी पिटाई भी की.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसमें उस बच्चों के झुंड में से एक लड़की आयडिन की नाक पर हमला करती हुई दिखाई दे रही है. जिसके बाद पीड़ित बच्चा अपने चेहरे पर से स्पाइडर मैन का ड्रेस निकालता है. वीडियो में नजर आ रहा है कि इस हमले के बाद आयडिन के नाक से खून बहने लगता है. इसके बाद वहां खड़े कुछ बच्चे हंसते हुए उसका वीडियो बनाने लगे.
This is actually disgusting… I hope there were consequences for what they did to that poor boy pic.twitter.com/vQ2hHEDcU4
— FadeHubb (@FadeHubb) July 1, 2023
पीड़ित बच्चे की मां ने किया भावुक पोस्ट
हडसन फॉल्स पुलिस के मुताबिक आयडिन पर हमला करने वाली लड़की को गिरफ्तार कर लिया गया है. आयडिन की मां ने सोशल मीडिया पर अपने बेटे पर हुए हमले की निंदा की. उन्होंने ऐसे बच्चों के पेरेंट्स को एक मैसेज भी भेजा. शेली पेडोन ने फेसबुक पर लिखा कि उनके बेटे पर एंटरटेनमेंट के उद्देश्य से हमला किया गया. उन्होंने लिखा कि उनका बेटा वहां भीड़ से अलग दिख रहा था इसलिए उसे निशाना बनाया गया. उन्होंने भावुक संदेश देते हुए लिखा कि क्या बिना किसी गलती के मेरे बच्चे की नाक तोड़ देनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: Delhi Metro: फिर वायरल हुआ दिल्ली मेट्रो का वीडियो, इस बार भोलेनाथ के गीत पर जमकर नाचे कांवरिए
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)