Watch: भांगड़ा करती अमेरिकी महिला ने जीते लाखों के दिल, देखिए ये दिलचस्प वीडियो
Viral Video: अमेरिकी महिला (American Woman) का इंस्टाग्राम पर डांस वीडियो (Dance Video) का एक कलेक्शन है जिसमें वह बॉलीवुड ,पंजाबी और देसी गानों पर भांगड़ा करती नजर आ रही हैं.
![Watch: भांगड़ा करती अमेरिकी महिला ने जीते लाखों के दिल, देखिए ये दिलचस्प वीडियो US Woman Doing Bhangra on Indian Music amazed netzines viral video on social media Watch: भांगड़ा करती अमेरिकी महिला ने जीते लाखों के दिल, देखिए ये दिलचस्प वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/02/598a71d700f74fb0687c4ff95f0d41121659422632_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending Dance Video: भांगड़ा डांस करने से कोई भी अछूता नहीं है. किसी भी शादी समारोह, पार्टी और डीजे आदि बिना पंजाबी डांस के अधूरे लगते हैं. इस भांगड़ा डांस (Bhangra dance) का जादू एक अमेरिकी महिला (American Woman) के सिर पर चढ़कर बोल रहा है. इसके इंस्टाग्राम अकाउंट के टाइमलाइन पर अनगिनत ऐसे वीडियो हैं जिनमें ये महिला कई गानों पर भांगड़ा करते दिखाई देती है.
वायरल हुई इस अमेरिकी महिला ओमाला की इंस्टाग्राम टाइमलाइन, डांस वीडियो का एक संग्रह (Dance Video Collection) है. वह अपने इन डांस वीडियो में भांगड़ा को कई देसी गानों पर परफॉर्म करती हुई नजर आ रही हैं, जिसमें बॉलीवुड गानों से लेकर पंजाबी चार्टबस्टर्स तक शामिल हैं.
वीडियो देखें:
View this post on Instagram
वायरल हुई अगली क्लिप में वो, निम्रत खैरा के पंजाबी ट्रैक सानु ता बुलानो वि गया के साथ उसका लिप सिंकिंग है. भारतीय गहनों के साथ कुर्ता-पायजामा और दुपट्टा पहने, ओमाला क्लिप में अपने अभिनय से प्रशंसकों को प्रभावित करने में कामयाब रही हैं.
वीडियो देखें:
View this post on Instagram
अपने डांस वीडियो से मचाया धमाल
ओमाला के इंस्टाग्राम बायो में कहा गया है कि वह एक "self-taught Bhangra dancer" हैं और अगर उसके कई वीडियो पर टिप्पणियों पर ध्यान दिया जाए, तो उसके फॉलोअर्स को उसके ये डांस स्टेप्स बहुत पसंद आते हैं उनकी दिलचस्प अदाएं और बढ़िया डांस मूव्स (Dance Moves) यूजर्स के वाह वाही लूटने के लिए पर्याप्त हैं. इनके भांगड़ा डांस वीडियो (Bhangra Dance Video) सोशल मीडिया पर अक्सर धमाल मचाते रहते हैं.
ये भी पढ़ें:
Watch: कोरियन छात्रों ने फिल्म Ye Jawani Hai Deewani के गाने पर किया जबरदस्त डांस
Viral Pillow Photo: तकिए को अपने साथ लेकर छुट्टी मनाने निकला एक पति, देखिए क्या है खास
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)