दुनिया में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति हो, जिसे डर नहीं लगता है. किसी को ऊंचाई से डर लगता है, तो किसी को पानी में तैरने से. किसी को सांपों से डर लगता है, तो किसी को कुत्तो से. ठीक ऐसे ही लोगों को अलग-अलग तरह के कीड़े-मकोड़ों से भी डर लगता है. ज्यादातर लोग मकड़ी से डरते हैं. अमेरिका में एक महिला तो मकड़ी से ऐसा डरी कि वह चलती कार से ही कूद गई. जबकि कार सीधे जाकर नदी में डूब गई. इस घटना से अंदाजा लगाया जा सकता है कि महिला का डर कितना ज्यादा था. 


दरअसल, अमेरिका के जॉर्जिया राज्य में एक महिला अपनी कार को नदी के किनारे पार्क कर रही थी, ताकि उसके रखी कायाक (छोटी नाव) को वह नदी में उतार सके. वह घर से कार के ऊपर अपनी छोटी नाव को रखकर लाई थी, उसने कार को बिल्कुल नदी के किनारे लगाने की कोशिश की, ताकि थोड़ा सा धक्का देने पर कार की छत पर रखी नाव नदी में उतर जाए. महिला का प्लान तो बहुल सॉलिड था, लेकिन इस दौरान उसके साथ कुछ ऐसा हो गया, जिसने उसकी रुह कंपा दी. 


नदी में कैसे डूबी कार? 


महिला जब अपनी कार को नदी के किनारे पार्क कर रही थी, तो उसी दौरान उसकी गोद में एक मकड़ी आ गिरी. वह मकड़ी को देखते ही जोर से चिल्ला उठी और तुरंत सीट बेल्ट हटाकर कार से बाहर कूद गई. जब उसने ऐसा किया, तो कार रिवर्स में थी. महिला इतनी ज्यादा डरी हुई थी, वह कार से काफी दूर चली गई और उसने पीछे लुढ़क रही कार को रोकने की कोशिश भी नहीं की. इस वजह से उसकी आंखों के सामने ही उसकी कार और नाव दोनों ही इटोवाह नदी में समा गए. 


नदी में गायब हुई कार और नाव 


जॉर्जिया स्टेट पेट्रोल टीम ने बताया कि उन्हें महिला की तरफ से घटना की जानकारी दी गई. तब जाकर टीम इस 164 मील लंबी नदी के किनारे पर पहुंची. लेकिन जब तक टीम मौके पर पहुंची, कार और नाव दोनों ही नदी में पूरी तरह से डूबकर बह चुके थे. जॉर्जिया पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि कार कुछ ही सेकेंड के भीतर पानी के भीतर समा गई. नदी में कुछ दूर पर मौजूद नाव के जरिए कार को ढूंढने की कोशिश भी की गई, मगर कोई सफलता नहीं मिली.


ये भी पढ़ें: इंडिया ने PAK को चटाई धूल, तो जश्न में डूबे परिवार ने Swiggy को दे डाला 70 बिरयानी का ऑर्डर