Video: पाकिस्तान का स्ट्रीट फूड देख बावला हुआ अमेरिकी यूट्यूबर, वायरल हुआ वीडियो
Viral Video: एक विदेशी युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें यह युवक पाकिस्तानी खाने को देखकर बावला हो गया है और फूले नहीं समा रहा है. आइए आप खुद ही देख लीजिए.
Trending Video: सोशल मीडिया पर यूं तो आपने कई सारे स्ट्रीट फूड देखे होंगे लेकिन कुछ जगह ऐसी है जहां के खाने के सभी लोग दीवाने होते हैं. सरहद और दुश्मनी से हट कर सिर्फ खाना ही ऐसी चीज है जो पड़ोसी मुल्कों के रिश्ते बचाए हुए है. परंपरा कहें या कल्चर यही एक ऐसा बहाना है जिसके कारण लोग एक दूसरे से जुड़े हुए हैं. ऐसे में जब बात होती है भारतीय उपमहाद्वीप के खाने की तो सबसे पहले लोग पाकिस्तान और भारत के खाने को याद करते हैं. इसमें भी अगर तुलना की जाए स्ट्रीट फूड की तो पाकिस्तान के स्ट्रीट फूड के लोग दीवाने हैं. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी खुद इस बात से सहमत हैं कि अगर अच्छा खाना खाना है तो जीवन में एक बार पाकिस्तान जरूर जाना चाहिए. ऐसे में एक विदेशी युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें यह युवक पाकिस्तानी खाने को देखकर बावला हो गया है और फूले नहीं समा रहा है. आइए आप खुद ही देख लीजिए.
लस्सी से लेकर समोसे तक सब किया ट्राई
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक विदेशी मेहमान पाकिस्तान घूमने गया हुआ है और वहां के खाने के पीछे एकदम बावला हुआ जा रहा है. पाकिस्तान की गलियों में उछलते कूदते सबसे पहले वह एक हलवे की दुकान पर पहुंचता है वहां हलवे का आनंद लेते हुए वो बच्चों के साथ उछल कूद करता है. इसके बाद वो गर्म दूध का लुत्फ उठाते हुए लस्सी पीता है और कहता है कि इसका स्वाद काफी अच्छा है. इसके बाद वो समोसे और पकोड़ों का स्वाद लेते हुए अपने होटल पहुंचता है, और कहता है कि हम यह सीरीज जारी रखेंगे. कोलिन नाम का यह विदेशी कहता है कि वो इतना पाकिस्तानी खाना खाने वाला है कि उसे फूड पॉइजनिंग हो जाएगी.
देखें वीडियो
View this post on Instagram
यूजर्स के रिएक्शन
वीडियो को colinduthie नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 15.9 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं 8 लाख 90 हजार से ज्यादा बार लाइक किया गया है. ऐसे में सोशल मीडिया पर लोग अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...आप भारत का स्ट्रीट फूड कब ट्राई कर रहे हो. एक और यूजर ने लिखा...भारत कब आओगे, मिरिंडा वाला आमलेट खाने और कोक वाला दूध पीने. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...मुझे भी पाकिस्तान जाना है.
यह भी पढ़ें: Video: पहाड़ों पर आया लोगों का सैलाब, देहरादून का ये वीडियो हो रहा वायरल