होटल और रेस्तरां कल्चर में वेटर्स के लिए टिप छोड़ना पुरानी परंपरा है. पर क्या आपने कभी ऐसा सुना है कि खाने के बिल से कई गुना ज्यादा टिप वेटर के लिए छोड़ी गई हो. ऐसा ही एक मामला पेंसिल्वेनिया में सामने आया है, जहां एक शख्स ने एक महिला वेटरेस के लिए 5000 डॉलर (3.67 लाख) की टिप दी. जबकि उसके खाने बिल कुछ 205 डॉलर (15,000) का था.


पेंसिल्वेनिया वेट्रेस ने कहा कि मेज से $ 5,000 की टिप पाकर वो हैरान थीं जिसका बिल केवल $ 205.94 था. ब्रूमला में एंथनी के एट पैक्सन में एक सर्वर का काम करने वाली जियान डायनांगेलो ने कहा, चेस्टर के विडनेर विश्वविद्यालय में इस बड़ी टिप से बहुत मदद मिलेगी, जहां वह नर्सिंग की पढ़ाई कर रही है.



रेस्तरां ने एक फेसबुक पोस्ट में रशीद शेयर कर कस्टमर का आभार जताया है. फेसबुक पोस्ट में रेस्तरां ने लिखा कि हमारे पास आपका शुक्रिया अदा करने के लिए थैंक यू के अलावा  कोई शब्द नहीं है. आपने हमारे कर्मचारियों के लिए अविश्वसनीय समर्थन दिया है. धन्यवाद धन्यवाद धन्यवाद!






इस फेसबुक पोस्ट पर जमकर लोगों के रिएक्शंस आ रहे हैं. साथ ही साथ लाइक्स और कमेंट्स भी आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि ये वाकई दिल को छू लेने वाला था. वहीं एक दूसरे यूजर ने सैल्यूट इमोजी बनाकर उस कस्टमर की तारीफ की है.


हवाई जहाज से गिरने के बाद भी बच गया फोन, रिकॉर्ड हुई पूरी घटना, देखें वीडियो

दिल्ली की ठंड में मीम्स और जोक्स के जरिए कुछ इस तरह गर्माहट ले रहे हैं लोग, आप भी देखें