Florida News: क्रिस्मस और नए साल को लेकर पश्चिमी देशों में लाखों लोग यात्रा करते हैं. लेकिन एक एयरलाइंस ने ऐसी गलती की है, जिससे एक 6 साल का बच्चा अपने घर से 160 मील दूर पहुंच गया. बच्चे को गलत फ्लाइट में बैठा दिया गया, जिसके बाद उसे अलग शहर में उतार दिया गया. बच्चे के परिजनों ने अब एयरलाइंस पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए हैं और उनसे जवाब भी मांगा है. वहीं, एयरलाइंस ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए बच्चे की परिजनों से माफी मांग ली है.


रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक छह साल के बच्चे को उसकी मां ने सभी जरूरी कागजी कार्रवाई पूरी कर फिलाडेल्फिया इंटरनेशनल एयरपोर्ट से साउथ वेस्ट फ्लोरिडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जाने वाली फ्लाइट के लिए फ्लाइट अटेंडेंट को सौंपा था. परिवार ने उसे क्रिसमस के मौके पर अपनी दादी के पास भेजा था. लेकिन एयरलाइंस ने उसे गलत फ्लाइट में बैठा दिया, जिसकी वजह से बच्चा 160 मील दूर ओरलेंडो पहुंच गया. बच्चा को अकेला देख उसके घर वापसी की दोबारा व्यवस्था की गई. यहां तक कि एयरलाइंस की शिकायत भी दर्ज कराई गई. इसके बाद एयरलाइंस ने बच्चे को सही सलामत घर पहुंचाने की जिम्मेदारी ली.


एयरलाइंस ने परिजनों से माफी मांगी


इसके बाद स्पिरिट एयरलाइंस ने परिजनों से माफी मांगी और बच्चे को अपने खर्चे पर सुरक्षित परिजनों के पास पहुंचाया. बता दें कि अमेरिका में पांच साल या उससे ज्यादा उम्र के बच्चे अकेले फ्लाइट में सफर कर सकते हैं. सोशल मीडिया पर अब एयरलाइंस पर अपना गुस्सा भी निकाल रहे हैं. वहीं, इस लापरवाही के लिए एयरलाइंस को जमकर ट्रोल किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर यह चर्चा का विषय बन गया है. ये मामला सबको हैरान कर रहा है.


ये भी पढ़ें-


Bhabhi Dance Video: '...दिल में हुई हलचल', बॉलीवुड गाने पर भाभी ने किया ऐसा डांस, बार-बार देखने पर मजबूर हुए लोग