iPhone Repairing Trick: अगर आप iPhone यूज करते हैं तो इस बात को जानते ही होंगे कि आईफोन के बैक ग्लास को हटाना लगभग असंभव है. इसमें अगर कोई क्रैक आ जाए और आप इसे बदलना चाहें तो आपको कंपनी के ऑथराइज्ड सर्विस सेंटर पर ही जाना पड़ता है. इसके लिए आपको काफी पैसे भी खर्च करने पड़ते हैं. एप्पल इसके लिए करीब 30 से 40 हजार रुपये चार्ज करता है. यह अनुमानित चार्ज आईफोन 11 व इससे ऊपर के मॉडल के लिए है, लेकिन एक ट्रिक ऐसी ही जिससे आप खुद भी बैक ग्लास को हटाकर उसे रिपयेर करके पैसे बचा सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे हो सकता है यह संभव.
लेजर से संभव है ग्लास हटाना
आईफोन को लेकर तमाम टेस्ट करने वाले यूट्यूबर जैरी रिग (Jerry Rig) ने इसे लेकर एक एक्सपेरिमेंट किया है. जेरी के अनुसार, आईफोन के बैक ग्लास को लेजर टेक्निक से हटाया जा सकता है. उन्होंने इसका टेस्ट भी किया. उन्होंने इसको लेकर यूट्यूब पर एक वीडियो भी शेयर कर रखा है. इसमें वह अपने आईफोन के टूटे बैक ग्लास को हटाने के लिए फोन को लेजर फैसिलिटी वाले एक सेंटर पर लेकर आते हैं.
चुटकियों में लग जाएगा बैक ग्लास
सेंटर पर वह पहले मशीन दिखाते हैं और फिर अपने आईफोन को उस मशीन के नीचे रख देते हैं. काफी देर तक लेजर उसके बैक ग्लास को हीट देकर उसके कलर और मजबूती को कम कर देता है. इसके बाद वह चाकू या दूसरे टूल के जरिए आसानी से बैक ग्लास को हटा देते हैं. इसके बाद वह अपने पास से 2 ग्लास निकालकर दिखाते हैं. एक ग्लास बिना ऐप्पल के लोगो के होता है, जबकि दूसरा ऐप्पल के लोगो के साथ होता है. आप अपने बजट के हिसाब से बैक ग्लास खरीद सकते हैं. इसके बाद जैरी ग्लू के जरिए नए बैक ग्लास को आईफोन में लगा देते हैं.
ये भी पढ़ें
Viral Video: बंदर को नहीं भाया अपना बीयर्ड लुक, पहुंच गया सैलून और बनवाई दाढ़ी, देखें पूरा वीडियो