Funny Viral Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर फनी वीडियो की भरमार देखने को मिल रही है. आए दिन दुनिया के किसी कोने में होने वाली कुछ अजीबोगरीब हरकतें कैमरों में कैद हो जाती है. जिसे देख यूजर्स अपनी हंसी को रोक नहीं पाते हैं और यह वीडियो सोशल मीडिया पर लंबे समय तक यूजर्स के बीच वायरल होती रहती हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है. जिसमें क्रिकेट खेल रही दो फिसड्डी टीम को देख यूजर्स ने माथा पकड़ लिया है.


दरअसल क्रिकेट वर्तमान समय में कई देशों में खेला जाने वाला लोकप्रिय खेल बन गया है. हमारे देश में गली, मोहल्ले से लेकर बड़े-बड़े मैदानों पर खिलाड़ियों को क्रिकेट खेलते देखा जाता है. क्रिकेट ऐसा खेल है, जिसमें खिलाड़ी का पूरी तरह से फिट होना सबसे ज्यादा जरूरी है. जिसके कारण वह खेल में अपना 100 प्रतिशत दे पाते हैं.






गेंद को हिट किए बिना लिए 3 रन


फिलहाल वायरल हो रही वीडियो में क्रिकेट खेल रही टीम काफी फिसड्डी नजर आ रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि क्रिकेट खेलने के दौरान जहां बॉलर दौड़कर आने के साथ ही गेंद फेंकता है तो बैट्समैन उसे छू भी नहीं पाता है. इसके बाद विकेट कीपर गेंद को सही समय पर नहीं पकड़ पाता जिसे देख बैट्समैन रन के लिए भाग जाते हैं. 


यूजर्स को हंसा रहा वीडियो


फिर विकेट कीपर गेंद उठाकर बैट्समैन को रनआउट करने के लिए गेंदबाज की ओर फेंक देता है. जिसे गेंदबाज सही समय पर नहीं पकड़ पाता और बैट्समैन फिर से रन दौड़ जाते हैं. वीडियो में इसी तरह बैट्समैन बिना गेंद को हिट किए तीन रन दौड़ जाते हैं. वहीं जिस गेंद पर एक भी रन नहीं होना चाहिए उस पर तीन रन देकर बॉलिंग टीम फिसड्डी साबित हो रही है. यहीं कारण है कि सोशल मीडिया पर यूजर्स इसे तेजी से शेयर करते हुए अपनी हंसी को काबू नहीं कर पा रहे हैं.


यह भी पढ़ेंः इंटरनेट को लेकर एलन मस्क ने 25 साल पहले की थी यह भविष्यवाणी, वीडियो देख रह जाएंगे दंग