Trending Maths Tough Question: बच्चों का दिमाग काफी तेज होता है और उनको बचपन से जैसे ढ़ाला जाए वो वैसे ही ढ़लते हैं. पढ़ाई के मामले में भी बिल्कुल यही होता है, जब बच्चों का बेस मजबूत होता है तो उन्हें सारे कॉन्सेप्ट काफी क्लियर रहते हैं. इसी वजह से आजकल बच्चे काफी स्मार्ट और तेज हो गए हैं. कुछ बच्चे पढ़ाई और हाजिर जवाबी में इतने ज्यादा तेज होते हैं कि बड़े-बड़े भी इनके आगे पानी भरते नजर आते हैं. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही सवाल तेजी से वायरल हुआ है. जो 5th क्लास के बच्चों से पूछा जाता है. 10-11 साल के बच्चों से पूछे जाने वाले मैथ्स के इस वायरल सवाल ने दिमागदार लोगों की बुद्धि भी हरी कर दी है.
सोशल मीडिया यूजर्स इस कठिन सवाल को देखकर दंग रह गए. कई लोगों ने यहां तक कह दिया है कि वो अगर कोई परीक्षा दे रहा हो और अगर सवाल इतने कठिन होंगे, तो वे निश्चित रूप से परीक्षा में फेल हो जाएंगे. इस पेचीदा सवाल को सॉल्व करने में अच्छे-अच्छे लोगों ने अपने घुटने टेक दिए हैं. सोशल मीडिया यूजर्स इस सवाल का हल खोजने की कोशिश कर रहे हैं, मगर ज्यादातर इसमें फेल होते नजर आ रहे हैं. आप भी देखिए क्या है वो सवाल जिसे देख लोगों के पसीने छूट रहे हैं.
ये रहा सवाल:
क्या है सवाल..
10 से 12 साल की उम्र के स्टूडेंट्स के लिए मैथ्स का सवाल ये था: ''क्लेन ने सोमवार को एक किताब के 30 पेज और मंगलवार को किताब के 1/8 हिस्से को पढ़ा. उसने किताब का शेष 1/4 भाग बुधवार को पूरा किया. बताइए किताब में कितने पेज हैं?'' इसके सब्जेक्ट लाइन में लिखा है- ''5वीं क्लास में पढ़ने वाले मेरे भाई के मैथ टेस्ट का एक सवाल." हमें यकीन है कि पांचवी कक्षा में आने वाले मैथ्स के इस सवाल को देखकर आप भी घनचक्कर बन गए होंगे.
ये भी पढ़ें: OMG! कड़ाके की ठंड ऐसी कि बालकनी में फैले कपड़े बन गए पत्थर..