Dance Viral Video: इन दिनों टैलेंट से भरे युवाओं की कोई कमी नहीं है. वहीं सोशल मीडिया इन हुनरमंद युवाओं के लिए एक बड़ा स्टेज बनता जा रहा है. आए दिन सोशल मीडिया पर छोटे बच्चों से लेकर बड़े लोगों के कारनामे से भरे वीडियो लगातार वायरल होते रहते हैं. हाल ही में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें छोटी बच्चियों को अपने डांस का जलवा बिखेरते देखा गया है.


सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रही वीडियो में हर तीसरा वीडियो डांस का ही होता है. वहीं युवाओं से लेकर बुजुर्गों में डांस का काफी क्रेज देखा जाता है. यहीं कारण है कि सोशल मीडिया पर सामने आने वाले डांस वीडियो हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब हो जाते हैं. वहीं ज्यादातर यूजर्स उन वीडियो को लूप में देखने को मजबूर हो जाते हैं.






बच्चियों के डांस ने जीता दिल


इंस्टाग्राम पर इन दिनों उदय सिंह नाम की एक प्रोफाइल पर सामने आया एक वीडियो सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. जिसमें छोटी-छोटी बच्चियों को झुग्गी-झोपड़ी के आगे खड़े होकर कमाल का डांस करते देखा जा रहा है. वीडियो में दिख रही बच्चियां 'कांटा लगा' गाने की धुन पर अपने हैरतअंगेज डांस मूव्स लगाते दिख रही हैं. जिसे एक बार देखने के बाद यूजर्स इस वीडियो लगातार कई बार देखने को मजबूर हो रहे हैं.


वीडियो को मिले 40 मिलियन व्यूज


फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसके चलते खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर 40.1 मिलियन से ज्यादा व्यूज और 5.2 मिलियन से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं. वीडियो को देख यूजर्स अपने रिएक्शन देते हुए बच्चियों के डांस परफॉर्मेंस को बेहतरीन बता रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा 'इनको कोई स्टेज परफॉर्मेंस में ले लो. इनकी लाइफ बन जाएगी.' एक अन्य ने कमेंट करते हुए लिखा 'आग लगा दी.'


यह भी पढ़ेंः Video: 'डफली वाले' सॉन्ग पर आन्टी ने किया जबरदस्त डांस,